बस्तर

सीपीआई और भाजपा के 74 लोगों ने मंत्री लखमा के समक्ष कांग्रेस में किया प्रवेश
17-Sep-2021 9:48 PM
  सीपीआई और भाजपा के 74 लोगों ने मंत्री लखमा के समक्ष कांग्रेस में किया प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 सितंबर। सुकमा जिले के पेंदलनार और डोलेरास के कार्यक्रम में उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा के समक्ष सीपीआई और भाजपा के 74 लोगों ने कांग्रेस में प्रवेश किया। जिन्हें कांग्रेस का गमछा पहनाकर मंत्री ने पार्टी की सदस्यता के लिए स्वागत किया। इनमें पेंदलनार से सीपीआई के 32, रासावाया के 20, डोलेरास के 4, धोबनपाल के बीजेपी के  14 और गादीरास राऊतपारा के सीपीआई के 4 ने कांग्रेस प्रवेश किया।

कवासी लखमा ने इन दोनों जगह जनसभा को संबोधित करते कहा कि भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोबर खरीदी और तेंदूपत्ता का दाम 4 हजार रुपए करने के कारण पूरे हिंदुस्तान में छग पहले नंबर पर है बल्कि दुनिया में भी मुख्यमंत्री की चर्चा हो रही है।

उन्होंने कहा कि जब कोंटा में सीपीआई का एमएलए था तो तेंदूपत्ता का दाम 18 सौ रुपए था। उसके बाद जब मैं चौथी बार विधायक बना, तब रमन सिंह की सरकार थी। उस समय 25 सौ रुपए तेंदूपत्ता का दाम था। अब जब आप लोगों ने मुझे पांचवीं बार विधायक बनाया है, इसमें मुझे भूपेश बघेल ने मंत्री बनाया और 4 हजार रुपए तेंदूपत्ता का दाम सरकार दे रही है। इससे बस्तर के तेंदूपत्ता संग्रहकों को काफी फायदा हुआ है जो आज तक किसी सरकार ने नहीं दिया था।

मंत्री ने देखी टमाटर की खेती

गुरुवार को मंत्री कवासी लखमा गादीरास में अपने खेत पहुंचे जहां 3 एकड़ में टमाटर लगाया गया है। व्यस्तता के कारण वे अपना ही खेत नहीं देख पा रहे थे। उनका पुत्र बोंके कवासी खेती-किसानी का काम देख रहे हैं। उन्होंने फसल की पूरी जानकारी ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news