राजनांदगांव

मेयर ने किया ब्राम्हण समाज भवन निर्माण का भूमिपूजन
18-Sep-2021 5:30 PM
मेयर ने किया ब्राम्हण समाज  भवन निर्माण का भूमिपूजन

राजनांदगांव, 18 सितंबर। वार्डों में कराए जा रहे विकास कार्यों के तहत नगर निगम द्वारा कौरिनभाठा वार्ड नं. 45 स्थित महिला आदिवासी छात्रावास के पास महापौर निधि अंतर्गत 5 लाख रुपए की लागत से सरयुपारी ब्राम्हण समाज भवन निर्माण का महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा वार्ड में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में मधुकर वंजारी, गगन आईच, दुलारीबाई साहू व महेश साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरयुपारी ब्राम्हण समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा महिला आदिवासी छात्रावास के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि समाज की मांग पर महापौर निधि से सामुदायिक भवन निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए आज डोल ग्यारस पर भूमिपूजन किया जा रहा है। जिसका अतिशीघ्र निर्माण कराया जाएगा। भवन बनने से समाज के बैठक एवं आयोजनों के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि समाज के पदाधिकारी समाज के गरीब परिवारों को उपर उठाने में योगदान दे।
तभी समाज की सार्थकता है। इस अवसर पर उप अभियंता हरिशंकर वर्मा सहित सरयुपारी ब्राम्हण समाज के लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news