कोण्डागांव

तोसकापाल में हर्षोल्लास के साथ मना ठाकुर जोहारनी पर्व
18-Sep-2021 5:52 PM
तोसकापाल में हर्षोल्लास के साथ मना ठाकुर जोहारनी पर्व

पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 18 सितंबर।
छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार नवाखानी जो कि प्राचीन परंपरा अनुसार चलता आ रहा है, केशकाल क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नवाखानी के दूसरे दिन मनाया जाने वाला आदिवासियों का प्रमुख पर्व ठाकुर जोहरनी आदिवासी समुदाय द्वारा केशकाल ब्लॉक के ग्राम तोसकापाल में पटेल के घर सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय द्वारा उपस्थित होकर पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित होकर गांव की समस्त लया, लायोर, माताएं, बच्चे, बुजुर्ग एवं ग्राम प्रमुखों की अगुवाई में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। 

गायता व पटेल द्वारा पूरे विधि विधान पूर्वक ठाकुर जोहारनी पूजा किया गया। तत्पश्चात समाज के लोगों के द्वारा पारंपरिक मांदरी नृत्य व रेला पाटा नृत्य किया गया। इस दौरान आदिवासी भाइयों के चेहरे पर खुशियां देखते ही बनती थी। इस मौके पर मुख्य रूप से गांव के गायता नाथूराम नेताम, पटेल धनीराम नेताम, सरपंच सुमिरन शोरी,गोंडवाना परगना अध्यक्ष शिवराम मरकाम, घड़वाराम नेताम, माहंगूराम सहित गांव के बच्चे-बुजुर्ग व युवक- युवतियां मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news