महासमुन्द

सीजीपीएससी-19 में महासमुंद से दो टॉप 10 में
18-Sep-2021 6:12 PM
सीजीपीएससी-19 में महासमुंद से दो टॉप 10 में

गगन का चौथा, आकाश का 9वां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 सितंबर।
सीजीपीएससी वर्ष 2019 के शुक्रवार शाम को नतीजे जारी कर दिए गए। जारी परिणाम में महासमुंद जिले से दो लोगों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। इसमें जिले के बागबाहरा ब्लॉक में नायब तहसीलदार के रूप में पदस्थ गगन शर्मा ने स्टेट में चौथा स्थान हासिल किया है और अब वे डिप्टी कलेक्टर बनेंगे। 

साल 2016 में गगन शर्मा को महासमुंद जिले में बतौर नायब तहसीलदार पहली बार पोस्टिंग मिली। इसके बाद से वे यहीं पदस्थ हैं। गगन शर्मा के पिता प्रभात कुमार शर्मा सीएसईबी में पदस्थ हैं और मां मंजू शर्मा हाउसवाइफ हैं। उनका छोटा भाई इस समय हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ ऑनर्स में अध्ययनरत हैं। उनकी एक बहन भी हैं। इसी तरह महामसुंद के पटेवा निवासी आकाश शुक्ला ने 9वीं रैंक हासिल की है, जबकि आकाश महासमुंद ब्लॉक के ग्राम पटेवा के निवासी हैं। 

मूलत: बिलासपुर के गंगानगर कॉलोनी निवासी गगन शर्मा ने पहली बार साल 2011 में पीएससी की परीक्षा दी थी। साल 2013 में भी वे मेंस तक पहुंचे थे, लेकिन इसी साल वे यूपीएससी के मेंस में सिलेक्ट हुए थे, जिसके चलते उन्होंने सीजी पीएससी के मेंस को छोडक़र यूपीएससी मेंस की परीक्षा दी। साल 2014 में वे सीजी पीएससी में छत्तीसगढ़ में तीसरे स्थान पर थे।
महासमुंद के समीपस्थ गांव पटेवा निवासी आकाश शुक्ला ने तीसरी बार में सीजीपीएससी में सफलता अर्जित की। वे स्टेट में 9वें स्थान पर हैं। आकाश ने स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली से पूरी की। इसके बाद उन्होंने एनआईटी रायपुर से माइनिंग डिपार्टमेंट में इंजीनियरिंग की डिग्री ली। इसके बाद से ही वे यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए। वहीं रहकर आकाश परीक्षा की तैयारी करते रहे। 

आकाश के पिता शशि कुमार शुक्ला पटेवा में च्वाइस सेंटर चलाते हैं। कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के कारण दुकान कई दिनों तक बंद रही। इसके चलते उन्हें परेशानियां भी हुई। उनकी मां गीता शुक्ला हाउस वाइफ हैं और उनकी एक बहन भी हैं। आकाश ने 2017, 2018 में भी परीक्षा दी, लेकिन वे सिलेक्ट नहीं हो सके थे। 

आकाश ने बताया कि उन्होंने प्राथमिकता में डिप्टी कलेक्टर पद रखा था। हाइट कम होने के कारण उन्होंने डीएसपी पद सिलेक्ट नहीं किया था। वर्तमान रैंक के आधार पर अकाउंट ऑफिसर सहित अन्य पद मिलने की उम्मीद है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news