गरियाबंद

गोबरा-नवापारा मेें कन्या महाविद्यालय एवं नया रायपुर में नवीन कॉलेज की मंजूरी
18-Sep-2021 6:12 PM
गोबरा-नवापारा मेें कन्या महाविद्यालय  एवं नया रायपुर में नवीन  कॉलेज की मंजूरी

नवापारा-राजिम, 18 सितंबर। क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू की अनुशंसा पर छग शासन, उच्च शिक्षा विभाग ने गोबरा-नवापारा मेें कन्या महाविद्यालय एवं नया रायपुर में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति दी है। जिस पर नगरवासियों ने खुशी जताते हुए अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

दोनों महाविद्यालयों के लिए कुल 66 पद का सृजन किया गया है। इसके तहत प्राचार्य के 2 पद, सहायक प्राध्यापक के 24 पद, ग्रंथपाल के 2 पद, क्रीड़ाधिकारी के 2 पद, प्रयोगशाला तकनीशियन के 10, सहायक ग्रेड-1, 2 एवं सहायक ग्रेड-3 के 2, सहायक ग्रेड 2 के 2 पद, प्रयोगशाला परिचारक के 10 पद, भृत्य 4 पद, बुक लिफ्टर, स्वच्छक, चौकीदार के 2-2 पद स्वीकृत किए गए हैं। दोनों नए महाविद्यालय की स्थापना होने से आसपास के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। कन्या महाविद्यालय न होने के कारण गरियाबंद जिले के साथ-साथ अभनपुर विधानसभा के आसपास के छात्राओं को कई किलोमीटर दूर रायपुर कन्या महाविद्यालय आना-जाना पड़ता था।  कॉलेज की स्वीकृति मिलने पर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जीत सिंह,  सौरभ शर्मा, चतुर जगत, अजय कोचर, हेमंत साहनी, जुगा बाई, लोकिन अर्जुन साहू, रूमेश्वरी फागूराम देवांगन, मंगराज सोनकर आदि ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news