राजनांदगांव

पार्टी से बड़ा कोई नहीं - छन्नी
18-Sep-2021 6:13 PM
पार्टी से बड़ा कोई नहीं - छन्नी

कौड़ीकसा व छछानपाहरी सेक्टर में कांग्रेस ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 18 सितंबर।
ग्राम कौड़ीकसा व छछानपाहरी में कांग्रेस पार्टी की सेक्टर इकाई की बैठक  गत् दिनों संपन्न हुई। बैठक में बूथ प्रबंधन कमेटी के गठन को लेकर कार्यकर्ताओ के बीच रायशुमारी की गई। 

सेक्टर मुख्यालय में आयोजित बूथ कमेटियों की बैठक में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के भूपेश सरकार की उपलब्धियों व प्रदेश में चल रहे जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दे रही है, जिससे यह कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयार रहे और सरकार की योजनाओं व उपलब्ध्यिों को जन-जन तक व घर-घर तक पहुंचाएं। कार्यकर्ताओं को पार्टी व सरकार की उपलब्ध्यिों के साथ विपक्षी पार्टी व केन्द्र सरकार की झूठी घोषणाओं व विफलताओं की भी जानकारी दी गई।

कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा की चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को कौड़ीकसा व शुक्रवार को छछानपाहरी में सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन किया। बैठक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती के लिए छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशों व कार्यक्रमों के पालन के लिए स्थानीय कांग्रेसियों को संकल्प दिलाया गया। बैठक में मुख्य रूप से बूथ प्रबंधन कमेटी के गठन पर विचार-विमर्श किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने बूथ कमेटी के गठन को लेकर पार्टी से मिले निर्देशों की जानकारी देते हर बूथ में दस-दस महिला, पुरूष व युवाओं को चयन करने का आह्वान किया। ब्लॉक अध्यक्ष ने हर बूथ में पार्टी के निष्ठावान, समर्पित व सक्रिय कार्यकर्ताओं को स्थान देने की अपील की। 

कौड़ीकसा की बैठक को जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया, सेक्टर प्रभारी रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार धुर्वे, पन्नालाल मेश्राम, चंद्रप्रकाश दखने, पुनाराम पटेल, डेरहाराम मेश्राम, बालाराम साहू एवं छछानपाहरी की बैठक को सेक्टर प्रभारी बसंत मंडावी, भैयाराम यादव, कुशल साहू आदि प्रमुख वक्ताओं ने संबोधित किया। बैठक में दिलीप जुरेशिया, प्रकाश गजभिये, सुकलाल निषाद, शमीमुद्दीन कुरैशी, अजय अग्रवाल, मनीष बंसोड, बंटी बोरकर, विनोद डेहरिया, ललित साहू, चतुर नेताम, नारद नेताम, डेमन साहू, बनवालीराम सहित बड़ी संख्या में 30 पोलिंग बूथ से आए कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

पार्टी की मजबूती के लिए करें काम
छछानपाहरी में आयोजित बैठक में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने कहा कि संगठन ही सर्वोपरि है। पार्टी से कोई बड़ा नहीं है। हम सभी को पार्टी की मजबूती के लिए ईमानदारी से निष्ठापूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने बूथ प्रबंधन कमेटी की गठन पार्टी के निर्देशों के अनुरूप करने का आह्वान किया। विधायक श्रीमती साहू ने कार्यकर्ताओं से कहा कि छग की कांग्रेस सरकार किसान, मजदूर एवं सर्वहारा वर्ग की हितैषी है। इस सरकार ने ढाई साल में जो किया है, वह पिछली सरकार ने पंद्रह सालों में नहीं किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news