जान्जगीर-चाम्पा

परिचय सम्मेलन के लिए अग्रवाल सेवा समिति गठित
18-Sep-2021 6:51 PM
परिचय सम्मेलन के लिए अग्रवाल सेवा समिति गठित

सक्ती, 18 सितंबर।  शहर के कमला हरी एवेन्यू स्टेशन रोड  में आगामी 25 एवं 26 दिसंबर को अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का दो दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित करने के लिए अग्रवाल सेवा समिति का गठन किया गया है। 

समिति के सदस्य गण- छेदीलाल गर्ग (विकास ट्रेडर्स), गोपाल चंद्र अग्रवाल (किशनलाल रामकुमार), शंकरलाल अग्रवाल (शंकर सेल्स),अमर अग्रवाल (मां महामाया भंडार), हरिओम अग्रवाल (हरिओम कॉलोनी), राजेश अग्रवाल (जे.पी जनरल)सुरेश अग्रवाल (बाघ बीड़ी), हरिओम अग्रवाल (ओम ज्वेलर्स एंड मेटल) तथा मुरारी अग्रवाल बनाए गए हैं, एवं अग्रवाल सेवा समिति स्टेशन रोड शक्ति के गठन के साथ ही आने वाले 25- 26 दिसंबर को कमला हरी एवेन्यू में अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का दो दिवसीय परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया, साथ ही इस अवसर पर परिचय सम्मेलन आयोजन समिति का भी गठन किया गया है।

जिसमें प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में लखनलाल अग्रवाल (डीएम),ओमप्रकाश बंसल (लाख वाले), रामअवतार अग्रवाल (रामअवतार ट्रेडर्स) तथा सीए दिनेश अग्रवाल बनाए गए हैं।
मीडिया प्रभारी सुभाष गर्ग ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन के दौरान परिचय स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा जिसमें सभी विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा का प्रकाशन भी होगा एवं परिचय सम्मेलन के दौरान प्रत्याशी के साथ दो अभिभावकों को ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा एवं आगंतुक सभी बंधुओं के भोजन एवं आवास की निशुल्क व्यवस्था रहेगी, तथा 25 एवं 26 दिसंबर को रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक आगंतुक प्रत्याशियों के आपसी समन्वय हेतु एक अलग से चर्चा सत्र होगा तथा 30 नवंबर 2021 तक इस परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पंजीयन करवाया जा सकेगा। 

मीडिया प्रभारी सुभाष गर्ग ने बताया कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन हेतु महिला संयोजिका भी बनाई गई है, जिसमें निर्मला गोपाल अग्रवाल,  प्रेमलता केशव अग्रवाल, द्रोपती छेदी लाल अग्रवाल,  मामनी श्यामसुंदर अग्रवाल,  मधु हरिओम अग्रवाल, राजाराम अग्रवाल,  हेमलता जगदीश बंसल एवं  उषा प्रकाश अग्रवाल को बनाया गया है, मीडिया प्रभारी सुभाष गर्ग ने बताया कि परिचय स्मारिका में विज्ञापन सहयोग के लिए भी बंधु अपने प्रतिष्ठान का या कि स्वयं का व्यक्तिगत विज्ञापन सहयोग देकर इस परिचय सम्मेलन को सफल बना सकते हैं, ज्ञात हो कि शक्ति शहर में पहली बार दो दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है, जिसे लेकर बृहद रूप से समिति का गठन कर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है, एवं आयोजन समिति ने भी सभी बंधुओं को इस परिचय सम्मेलन का लाभ लेने एवं अपने विवाह योग्य बच्चों का बायोडाटा फार्म निर्धारित अवधि तक प्रेषित करने का आग्रह किया है, सक्ती शहर छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर-चांपा जिले के हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर स्थित है, एवं 15 अगस्त को सक्ती को राजस्व जिले का दर्जा भी प्रदान कर दिया गया है, एवं कार्यक्रम स्थल  रेलवे स्टेशन से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है।।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news