रायगढ़

टिमरलगा में सफाई अभियान चला
18-Sep-2021 6:52 PM
टिमरलगा में सफाई अभियान चला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 18 सितंबर।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिमरलगा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) के अंतर्गत आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में टिमरलगा सरपंच मीनू महेंद्र पटेल , सारंगढ़ क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य तुलसी बसंत , सीता चिंतामणि पटेल , टिमरलगा के जनपद सदस्य मोहन पटेल, पंच प्रखर यादव , सुन्दर मणी पटेल , गौठान समिति के अध्यक्ष दिना नाथ पटेल एवं समूह के महिलाएं शामिल रहे। इन्होंने स्वच्छता का संदेश देते हुए नाथलदाई परिसर को झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया और लोगों से अपील किया कि  हमारे आसपास के सभी जगहों को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखना है।  इसी क्रम में सभी ने झाड़ू लगाते हुए साफ सफाई किया एवं स्वच्छ रखने और स्वस्थ रहने की सभी लोगों से अपील की। 

मुख्य अतिथिजिला पंचायत सदस्य  तुलसी बसंत का स्वागत  सुंदर मणी पटेल ने किया । जिला पंचायत सदस्य सीता चिंतामणि पटेल का स्वागत वहां के युवा नेता प्रखर यादव ने किया। वहीं जनपद सदस्य और युवा नेता मोहन पटेल का स्वागत  रोहित पटेल ने किया। वहीं मंच को संबोधित करते हुए श्रीमती तुलसी बसंत ने कहा कि - अगर बीमारी से मुक्त रहना है तो हमारे आस - पास की साफ सफाई जरूरी है । कूड़ा - कचरा को कूड़ेदान में ही डालना चाहिए , आस - पास नहीं फेंकना चाहिए।जनपद सदस्य मोहन पटेल कहते हैं कि साफ-सफाई रहेगा तभी बीमारियां दूर रहेगी और बीमारियों से हम मुक्त रहेंगे। 

सभी लोगों ने झाड़ू उठाया और नाथल दाई परिसर को साफ सफाई किया। इसी क्रम में वहां के जनप्रतिनिधि और महिलाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और नाथलदाई परिश्रम को स्वच्छ और साफ रखने का संकल्प भी लिया। वही प्रवेश द्वार से लेकर मां नाथल दाई परिसर तक जितना भी कूड़ा -कचरा था, उसको  साफ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिए और लोगों को जागरूक किया। 

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत टिमरलगा के विशिष्ट नागरिक दीनबन्धु पटेल, भारत पटेल, रतन पटेल  पंच, कमला ईश्वर पटेल , गोरा पटेल, उपसरपंच रोहित पटेल , सचिव हेमलाल भारद्वाज, पंच  हरिशंकर पटेल, कमला पटेल, उमेश पटेल, संतोषी पटेल, सरस्वती महंत, शारदा सिदार, रामदयाल सिदार, प्रमिला मालाकार, निराकार सिदार, मीराबाई पटेल, आशा चौहान, प्रकाश सिदार, खगेश्वर चौहान, अनुसुइया सिदार,  रत्ना सिदार, गीता श्रीवास, राधा मरार, परमा नंद डेन्जारे, महिला समूह के अध्यक्ष प्रभावती, समूह सचिव इंदिरा पटेल, गौठान समिति के अध्यक्ष दीनानाथ पटेल, चंचला पटेल अध्यक्ष महिला समूह और भगवती श्रीवास सचिव महिला समूह  के महिलाएं ने संकल्प लिया की हमारे गांव को स्वच्छ बनाना है और आगे बढ़ाना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news