महासमुन्द

स्कूल में मनी विश्वकर्मा जयंती
18-Sep-2021 6:55 PM
स्कूल में मनी विश्वकर्मा जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बसना, 18 सितंबर।
किड्स एजुकेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल बंसुला मेंं बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा जयंती पूजा कर मनाया। 
इस अवसर में संस्था प्रमुख प्राचार्य भगवती जगत ने विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर श्रीफल समर्पण कर सभी शिक्षकों एवं बच्चों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी और संबोधित करते हुए कहा कि आज भाद्रपद मांस के शुक्ला पक्ष की एकादशी तिथि है।

17 सितंबर और दिन शुक्रवार है। आज सर्वार्थसिद्धि योग में परिवर्तन एकादशी है इसे वामन एकादशी या ढोल ग्यारस एकादशी भी कहते हैं आज के दिन भगवान विष्णु ने वामन अवतार की पूजा होती है। 

आज के दिन ही दैत्य राजा बली के आतंक से मुक्ति के लिए भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया था। आज के दिन विश्वकर्मा पूजा भी है। इस दिन देव शिल्पी विश्वकर्मा भगवान की पूजा की जाती है। वह वासुदेव है इसलिए आज वास्तु दिवस भी मनाया जाता है। संस्था संचालक आर.के.दास ने भी सृष्टिकर्ता भगवान विश्वकर्मा पूजा की संस्था प्रमुख प्राचार्य एवं स्कूल स्टाफ को हार्दिक शुभकामनाएं दिए। 

इस अवसर पर नंदनी प्रधान, गीतांजलि तिवारी, बासमती जगत, हसीना बेगम, सादमोती साव, राजू चौहान व राजेश्वर चौहान समेत स्कूली बच्चे उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आरके दास दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news