कांकेर

जिपं के सीईओ डॉ. कन्नौजे का तबादला, दी विदाई
18-Sep-2021 9:33 PM
 जिपं के सीईओ डॉ. कन्नौजे का तबादला, दी विदाई

नए सीईओ सुमीत अग्रवाल का स्वागत

कांकेर, 18 सितंबर।  जिला पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे का स्थानांतरण दन्तेवाड़ा होने के फलस्वरूप जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला पंचायत परिवार की ओर से उन्हें विदाई दी गई।

2005 में डिप्टी कलेक्टर के पद पर डॉ. संजय कन्नौजे का दन्तेवाड़ा जिले में पोस्टिंग हुआ था। वर्ष 2007 से 2010 में बीजापुर जिले में एसडीएम भोपालपट्नम,परियोजना प्रशासन, सहायक आयुक्त, सलुवा जुडुम सेक्टर प्रभारी रहे। वर्ष 2010 से 2014 में एसडीएम बिलासपुर व एसडीएम पेन्ड्रारोड रहे। वर्ष 2014 से 2016 में एसडीएम भाटापारा, सिमगा, मंडी का भार सहायक अधिकारी रहे। वर्ष 2016 से 2018 राज्य स्तर पर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें, संयुक्त संचालक प्रशासन अकादमी में सेवाऐं दिये। वर्ष 2018 से 2019 में जिला पंचायत सीईओ कोण्डागांव में प्रधानमंत्री आवास राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्माानित हुये। वर्ष 2019 से 2021 तक कांकेर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में 3 राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने में योगदान दिये। 

 

जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे को जिला पंचायत के कार्यकाल में किये गये उत्कृष्ठ कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले को 03 राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने में विशेष योगदान रहा। उन्होंने डॉ कन्नौजे को स्थानतरित जिले में भी अच्छे कार्य करने के लिए शुभकामानाये दिये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

डॉ. संजय कन्नौजे ने विदाई समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधि व कार्यालयीन स्टाफ  को संबोधित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से एक टीम भावना के रूप में अच्छा कार्य हुआ एवं सभी जनपद सीईओ को आभार व्यक्त करते हुए शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफलतपापूर्वक संचालन में सहयोग प्राप्त होने की बात कही। साथ ही नव पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल का स्वागत कर शुभकामनाएं दी।

ं           विदाई समारोह में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, एसडीएम डॉ. कल्पना ध्रुव, सहित समस्त जनपद सीईओ एवं जिला पंचायत परिवार के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news