राजनांदगांव

जिलेभर में 197 शिविर में साढ़े 12 हजार हितग्राही हुए लाभान्वित
19-Sep-2021 4:43 PM
जिलेभर में 197 शिविर में साढ़े 12  हजार हितग्राही हुए लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर। 
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 17 सितंबर को विशेष साक्षरता अभियान अंतर्गत आम नागरिकों को जागरूक करने देशव्यापी विशेष जागरूकता अभियान संचालित किए जाने हेतु निर्देेशित किया गया। जिसके परिपालन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव विनय कुमार कश्यप के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला एवं तालुका स्तर पर विधिक सेवा योजनाओं के संबंध में व्यापक रूप से देशव्यापी जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव देवाशीष ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम के तहत जिले एवं तालुका में पदस्थ न्यायाधीशगण द्वारा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते स्कूलों एवं अन्य स्थानों में जाकर तथा ऑनलाइन माध्यम से शिविरों का आयोजन कर लोगों को अनुच्छेद-51 ए के तहत मौलिक कर्तव्यों की जानकारी, मोटनयान अधिनियम के अंतर्गत वाहन चालन, ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता एवं बीमा की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भी जिला जेल एवं उपजेलों में फिजिकल एवं वर्चुअल मोड पर बंदियों को कानूनी जानकारी प्रदान करते उनकी समस्याओं को सुना एवं निराकरण हेतु दर्ज किया गया।

जिले एवं तालुका में पदस्थ पैरालीगल वालिंटियर्स को इस विशेष अभियान के अंतर्गत कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते शहरी एवं ग्रामीण स्तरों में आम नागरिकों से संपर्क कर उन्हें घरेलू हिंसा अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की जानकारी, धारा 125 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत भरण-पोषण प्राप्त करने की जानकारी, नेशनल लोक अदालत का महत्व एवं लाभ, नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 पर अपनी शिकायत दर्ज कराने, स्थायी लोक अदालत जनोपयोगी सेवा संबंधी जानकारी, नालसा एप, न्याय बंधु एप डाउनलोड कर उसमें अपनी समस्याओं को दर्ज कराने की जानकारी व्यापक स्तर पर प्रदान की गई।

पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा स्कूलों में, ग्रामीण अंचलों में, शहरी निकायों जैसे, बैंक, चिकित्सालयों,  प्रायवेट फैक्ट्रियों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में जाकर लोगों को विधिक सेवा संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते जानकारीयुक्त पाम्प्लेट्स वितरित किए गए एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के टोल फ्री नम्बर 15100 एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के टोल फ्री नम्बर 18002332528 की जानकारी दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news