कोरिया

95 करोड़ के कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास
19-Sep-2021 5:14 PM
95 करोड़ के कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बैकुंठपुर 19 सितंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद  ज्योत्स्ना महंत, छाया वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव , मंत्री जय सिंह अग्रवाल, मंत्री अमरजीत भगत, ताम्रध्वज साहू, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री प्रेम साय सिंह, मंत्री उमेश पटेल की वर्चुअल उपस्थिति में लगभग 95 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। 

इस अवसर पर जिला पंचायत के सभाकक्ष में संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नज़ीर अज़हर, प्रदीप गुप्ता, बृजवासी तिवारी,आशीष डवरे के साथ जिला कलेक्टर श्याम धावड़े, जि़ला पंचायत सीईओ और कई अधिकारियों की उपस्थिति रही।

बैकुण्ठपुर विधानसभा के इन कार्यों का हुआ शिलान्यास
गडेरी मोहल्ला से शंकरपुर भंडारपारा पहुच मार्ग निर्माण  3 किमी पुल पुलिया सहित  राशि 196.39,  एनएच 43 से नाई लोहार पारा होते हुए अंवरा पारा सडक निर्माण  6 किमी लागत राशि 599.34 लाख, एनएच 43 से करजी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य  3 किमी लागत राशि 270.21 लाख, तेंदुआ बाजार चौक से झींगापारा अहिबरन घर तक मार्ग निर्माण कार्य 2.5 किमी लागत राशि 552.29 लाख, खरवत से जमनी पारा, चरचा सडक़ निर्माण  03 किमी लागत राशि 251.22 लाख, उमझर रेलवे क्रांसिंग से बांध पारा होते हुए शिवपुर तक मार्ग निर्माण 02 किमी लागत राशि 237.71 लाख, नगर (ढ़ीहाई पारा) से रटगा (तकमान पारा) तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लं. 3 किमी लागत राशि 275.33/-लाख, स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल बैकुण्ठपुर भवन निर्माण एवम जीर्णोद्धार कार्य लागत राशि 144.20 लाख कुल 2526.69 लाख के निर्माण कार्यों का बैकुण्ठपुर विधानसभा में शिलान्यास और लोकर्पण किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news