दुर्ग

कुएं की स्थिति पर निगम आयुक्त हुए नाराज, 1 घंटे बाद सफाई शुरू
19-Sep-2021 5:23 PM
कुएं की स्थिति पर निगम आयुक्त हुए नाराज, 1 घंटे बाद सफाई शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 सितंबर।
नगर निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के साथ शहर के इंदिरा मार्केट, बाजार के वार्डों में पैदल घूमकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वार्ड 30 इंदिरा मार्केट और वार्ड 32 हटरी बाजार अनाज लाइन, पांच का कंडील, पार्किंग क्षेत्र समेत अलग-अलग जगहों में साफ सफाई की मॉनिटरिंग गई। साथ ही अग्रवाल मिष्ठान भंडार के सामने पुराने   कुंए को देखकर  स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की गैंग लगवाकर साफ सफाई शुरू करवाया गया। बड़ी नालियों और छोटे नालियों की साफ सफाई निरन्तर बनाए रखने के लिए एवं नालियों में ब्लीचिंग पाउडर और चूना छिडक़ाव के निर्देश दिए गए।

कमिश्नर हरेश मंडावी ने सभी वार्ड सुपर वाइजरों को निर्देशित कर कहा कि वे अपने-अपने वार्डों में देखें कि किसी दुकानों में डिस्पोजल गिलास और पानी पाउच तो विक्रय नहीं किया जा रहा है। आम जनता द्वारा गंदगी और अव्यवस्था की सूचना शिकायत पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंह मंडावी, जसवीर सिंग भुवाल, राजेन्द्र सराते, सुरेश भारती, राजू सिंह, रामलाल भट्ट के अलावा स्वास्थ्य विभाग अमला मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news