रायपुर

पिरामिड स्टाइल में स्टडी, बायोलॉजिकल क्लॉक से मॉक टेस्ट के प्रेक्टिस से मिलेगी सफलता
19-Sep-2021 6:04 PM
पिरामिड स्टाइल में स्टडी, बायोलॉजिकल क्लॉक से मॉक टेस्ट के प्रेक्टिस से मिलेगी सफलता

नालंदा परिसर में सेमिनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 सितंबर। नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार के पहल पर, नालंदा परिसर लाइब्रेरी के सदस्यों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित अधिकारियों से रूबरू कराने के लिए सफलता की पाठशाला कार्यक्रम शुरू किया गया है।

 इस कार्यक्रम के तहत रविवार 19 सितंबर को यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 2020 बैच के आईएएस एवं सहायक कलेक्टर, रायपुर  अभिषेक कुमार द्वारा प्रतिभागियों को यूपीएससी द्वारा 10 अक्टूबर को आयोजित सिविल सेवा प्रीलिम्स के लिए सफलता के टिप्स दिए।

श्री कुमार ने प्रतिभागियों को बताया कि वे कॉन्सेप्ट को समझते हुए प्रमाणिक पुस्तकों से पिरामिड स्टाइल में स्टडी करें। जिस प्रकार पिरामिड का आधार चौड़ा होता है तथा शीर्ष की तरफ जाने पर उसकी चौड़ाई घटती जाती है उसी प्रकार सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए पहले चरण में विस्तृत अध्ययन करके अपने नोट्स तैयार करें, तथा इस नोट्स को अपडेट करते रहें। परीक्षा के समय इस नोट्स के मुख्य बिंदुओं पर फोकस कर उनका सतत् रिविजन करें।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए अधिक से अधिक मॉक टेस्ट दिलाएं तथा इस मॉक टेस्ट का एनालिसिस करके अपनी कमजोरियों को दूर करें। मॉक टेस्ट, यूपीएससी द्वारा परीक्षा आयोजित करने के समय अर्थात् प्रात: 9.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक दिलाने का प्रयास करें ताकि आपके शरीर का बायोलॉजिकल क्लॉक, वास्तविक परीक्षा के लिए तैयार हो सके एवं परीक्षा के दिन आपका माइंड शॉर्प रूप से कार्य करे।  परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होने के कारण उन प्रश्नों को पहले राउंड में हल करें जिनके उत्तर से आप श्योर हैं। दूसरे राउंड में आप उन प्रश्नों को हल करें जिनके दो ऑप्शन को आपने एलिमिनेट कर दिया है। परीक्षा में चलिटी के साथ चंटिटी पर भी विशेष ध्यान रखें।

प्रारंभिक परीक्षा में सीसेट के प्रश्न पत्र में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है इसलिए इंग्लिश एवं मैथ्स के प्रश्नों की भी प्रेक्टिस अधिक से अधिक करें। कार्यशाला में श्री अभिषेक कुमार ने प्रतिभागियों के सवालों एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यशाला में रोजगार अधिकारी एवं नोडल अधिकारी श्री केदार पटेल, लाइब्रेरियन डॉ. मंजुला सहित 65 से अधिक प्रतिभागी सदस्य शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news