राजनांदगांव

बीमारी की रोकथाम के लिए जनता को करें जागरूक
19-Sep-2021 6:18 PM
बीमारी की रोकथाम के लिए जनता को करें जागरूक

स्वच्छता और सावधानी अपनाने आयुक्त ने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर।
मौसमी बीमारी मलेरिया, डेंगू एवं अन्य संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोकथाम व बचाव के लिए नागरिकों को डोर-टू-डोर समझाईस व जागरूक करने नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अपने-अपने प्रभारित वार्डों में स्वतंत्रता मित्र एवं वार्ड प्रभारियों को दायित्व सौंपने स्वास्थ्य अधिकारी तथा मिशन क्लीन सिटी प्रभारी को निर्देश दिए।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि मौसमी बीमारी डेंगू, मलेरिया तथा अन्य संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बनी रहती है, जिसे ध्यान में रखते नगर में साफ -सफाई के अलावा लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने से रोकने व बचाव हेतु नागरिकों को डोर टू डोर जाकर कोरोना गाईड लाइन का पालन करते निगम का स्वास्थ्य अमला आमजनों को समझाईस दे रहे हैं एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है व क्लोरिन टेबलेट का वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव से कहा कि प्रतिदिन नाली-नालों की सफाई कर नियमित रूप से कचरा उठाएं तथा दवाई का छिडक़ाव करे। नलों, हैंडपंपों के आसपास व गड्ढों में भरे पानी को कच्ची नाली खोदकर निकासी की व्यवस्था करें एवं कैपास व नुवान दवाई का छिडक़ाव करें। जिससे लार्वा उत्पन्न न हो।

आयुक्त ने कहा कि कूलर को अच्छी तरह से साफ कर खस वाली सीट को कडक़ धूप में सुखाना व आंगन व छत की खुली हुई पानी टंकियों को ढंककर रखना तथा टूटे-फूटे मटके, टायर-ट्यूब, प्लास्टिक बोतल, डिब्बे को नष्ट करना है। फ्रिज के पानी जमा होने वाले ट्रे के पानी एवं मंदिर में रखे कलश के पानी को प्रति सप्ताह बदलना है। घरों के आसपास पानी जमा नहीं होने देना है। 

मच्छरदानी लगाकर सोना है। इस प्रकार की सावधानी बरतकर हम मौसमी बीमारी से बच सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news