बलौदा बाजार

प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव एवं विश्वकर्मा जयंती में शामिल हुए गौरीशंकर
19-Sep-2021 6:19 PM
प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव एवं विश्वकर्मा जयंती में शामिल हुए गौरीशंकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 19 सितंबर।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर कसडोल विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। 

श्री अग्रवाल ने सर्वप्रथम पलारी में शुभम अग्रवाल के हैवेल्स एजेंसी का पूजा अर्चना फीता काटकर शुभारंभ किए, तत्पश्चात वे पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मरीजों को फल वितरित किए


अग्रवाल नगर पंचायत लवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर मरीजों को फल वितरित किए। वे लवण में ही राजमिस्त्री संघ द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी के जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, तत्पश्चात वे नगर पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण किए। अग्रवाल कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मरीजों को फल वितरित किए,  एवं कसडोल में राजमिस्त्री कल्याण संघ द्वारा आयोजित भगवान विश्वकर्मा के जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए,  तथा प्रधानमंत्री का जन्म दिवस केक काटकर मनाएं। वह ग्राम कटगी में राजमिस्त्री संघ द्वारा आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए, तथा भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगों के खुशहाली की कामना किए। वह ग्राम धमनी मैं आयोजित भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की तथा क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस केक काटकर मनाएं।
आज के इस कार्यक्रम में कार्य समिति के सदस्य डॉ.अजय राव वरिष्ठ नेता विपिन बिहारी वर्मा, ओम प्रकाश चंद्रवंशी योगेश चंद्राकर नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा पवन वर्मा शुभम अग्रवाल पलारी मंडल के अध्यक्ष नंद कुमार वर्मा कसडोल मंडल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल जिला भाजपा के मंत्री राजकुमार साहू पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्याम बाई साहू जनपद पंचायत कसडोल के अध्यक्ष गवरी देवी सिंह डॉ.सुदीप मानिकपुरी सीमा थावाइट शीला वर्मा जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा राजमिस्त्री संघ के संस्थापक गोटी लाल साहू अध्यक्ष ननकी साहू संरक्षक रामायण राव, संजीव जायसवाल सहित भारी संख्या में भाजपा के नेता गढ़ कार्यकर्ता गण राजमिस्त्री संघ के पदाधिकारी सदस्यगण इस अवसर पर उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news