रायगढ़

बार एसोसिएशन ने एक वकील की सदस्यता रद्द की
19-Sep-2021 6:21 PM
बार एसोसिएशन ने एक वकील की सदस्यता रद्द की

व्यावसायिक नियमों के विरुद्ध बताया आचरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 सितंबर।
रायगढ़ बार एसोसिएशन ने एक वकील को अपनी प्रारंभिक सदस्यता से भी हटा दिया है। आरोपी वकील अब इस संघ का सदस्य नहीं रह पाएंगे। इसके अलावा रायगढ़ बार एसोसिएशन से सम्बद्ध कोई वकील न तो उन्हें अपना सहयोगी रखेगा और न ही कोई उनका सहयोगी रहेगा।

रायगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने बताया कि संबंधित वकील ने प्रोफेशनल एथिक्स का पालन न करते हुए बल्कि उसके विरुद्ध आचरण का दोषी पाए जाने के कारण उन पर यह कार्रवाई हुई है। उनका कहना है कि आरोपी वकील के आचरण से वकीलों में आक्रोश था और उनके खिलाफ प्रस्ताव लाया गया था, अत: यह आवश्यक हो गया था कि कार्रवाई हो।  

बार एसोसिएशन की सदस्यता जाने से किसी वकील पर क्या फर्क पड़ता है, जब हमने इस संबंध में अध्यक्ष से बात की तो उनका कहना था कि एसोसिएशन की अब कोई उत्तरदायित्व उनके प्रति नहीं होगी, संघ के सदस्य के बतौर जो सुविधाएं वकीलों को हासिल है, वह भी संबंधित वकील को नहीं मिल पाएगी। हालांकि वे रायगढ़ बार एसोसिएशन के फैसले के खिलाफ छत्तीसगढ़ बार एसोसिएशन में अपील कर सकते हैं।  

इस संबंध में सदस्यता गंवाने वाले वकील से चर्चा कर बात करने का प्रयास किया तो मगर संपर्क नहीं हो सका।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news