दुर्ग

इंटर-स्कूल क्विज स्पर्धा, विजेता पुरस्कृत
19-Sep-2021 6:21 PM
इंटर-स्कूल क्विज स्पर्धा,  विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 19 सितंबर। 
एस.आर.आई स्कूल, कुम्हारी द्वारा शुक्रवार को  स्कूल परिसर में ऑफलाइन इंटर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में उनके सामान्य ज्ञान को और बेहतर  करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। इस प्रतियोगिता में  मानसरोवर विद्यालय (जंजगिरी), विचक्षण जैन विद्यापीठ (कुम्हारी) और एस.आर.आई स्कूल के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। 

तीनों स्कूलों में से, एस आर आई स्कूल पहले स्थान पर रहा  एवं सोमेश्वर वर्मा ( कक्षा दसवीं), पीयूष साहू ( कक्षा दसवीं ) एवं वैभव वर्मा (कक्षा नवमी) को ट्रॉफी  तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर  सम्मानित किया गया।  

उपविजेता स्कूलों को भी उपविजेता पुरस्कार और रनर्स अप प्रमाण पत्र से सम्मानित किया  गया।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिन शिक्षकों ने  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनमें सुश्री पलक जायसवाल, सुश्री शहनूर,  देव शरण साहू, सुश्री प्रियंका शर्मा,  अंकित खेत्रपाल सुश्री एम मोहिनी, सुश्री श्रद्धा राठौर, सुश्री आर. माधुरी,  बैजनाथ गुप्ता  सहित एस.आर.आई स्कूल की पूरी टीम ने खूब मेहनत की । 

सुश्री आरती मिश्रा, प्रिंसिपल एस.आर.आई स्कूल ने    सभी  विद्यार्थियों को   बधाई  देते हुए कहा कि यही समय है जब  विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान के प्रति अधिक से अधिक रुझान हो ताकि भविष्य में तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहरा सकें।

कार्यक्रम के अंत मे राजीव माथुर आईपीएस (सेवानिवृत्त) प्रो चांसलर, एस आर यू, ने छात्रों और एस.आर.आई स्कूल की पूरी टीम को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news