दुर्ग

कचरों का ढेर व सफाई व्यवस्था ठीक नहीं
19-Sep-2021 6:23 PM
कचरों का ढेर व सफाई व्यवस्था ठीक नहीं

दो कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 सितंबर।
नगर निगम, दुर्ग क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा किसी भी वार्ड में औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 17 सितम्बर को निगम आयुक्त द्वारा प्रात: 6 बजे से ही वार्ड 23 मालवीय नगर, दीपक नगर वार्ड की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पैदल ही निकल गए।

निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी अशोक डहरिया एवं अशोक करीयार के द्वारा काम को देरी से शुरू करने के कारण आयुक्त ने दोनों कर्मचारी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को दिये। पूरे वार्ड में भ्रमण के दौरान साफ-सफाई ठीक नहीं पाये जाने एवम् कचरो का ढेर एवं मलबा नहीं उठने पर स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराठे एवं सुपरवाईजर कमल नारायण निषाद को नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल मलबा एवं कचरा उठाने तथा भ्रमण के दौरान पांच जगह जहां-जहां मलबा एवं कचरा डाला गया था, उसमें फाईन की कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

आयुक्त ने मलबा एवं कचरा उठाने एवं फाईन की कार्यवाही करने के पश्चात् अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नही होने के कारण वार्ड सुपरवाईजर कमल नारायण निषाद का एक दिन का वेतन काटने हेतु आदेषित किया। पूरे वार्डो में भ्रमण के दौरान कुल 15 कर्मचारियों में से 13 कर्मचारी उपस्थित पाये गये एवं 02 कर्मचारी सु कुमार एवं नरेश निषाद अनुपस्थित मिले। उनका भी आज का वेतन काटने के निर्देष स्वास्थ्य अधिकारी को दिया गया। तद्नुसार 3 लोगों पर फाईन की कार्यवाही स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराठे के द्वारा गायत्री सिंग दीपक नगर बिल्डिंग मटेरियल रोड में रखने पर 500 रूपये, रियाज नीजामी दीपक नगर निरंकारी भवन रोड झाड़ी डालने पर 200 रूपये एवं जय भोले किराना स्टोर्स मालवीय नगर के द्वारा कचरा रोड पर डालने पर 150 रूपये जुर्माना किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद मीना सिंग भी उपस्थित रही। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news