रायगढ़

पुलिस की जन चौपाल में सुनी जा रही शिकायतें
19-Sep-2021 6:39 PM
पुलिस की जन चौपाल में सुनी जा रही शिकायतें

ठगी से बचाने ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 सितंबर।
पुलिस और आमजन के बीच की दूरी कम करने के साथ आमजन की समस्याओं का त्वरित रूप से निराकरण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना  के दिशा निर्देशन पर जिले के सभी थाना क्षेत्र अन्तर्गत थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा ‘पुलिस जन चौपाल’ लगाया जा रहा है।  

शनिवार को थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत ग्राम नवरंगपुर में आयोजित ‘पुलिस जन चौपाल’ में एडिशनल एसपी लखन पटले, सीएसपी चन्द्रकांत गवर्ना, थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा अपने स्टाफ के साथ मौजूद थे। एडिशनल एसपी लखन पटले द्वारा ग्रामीणों को फेक कॉल, व्स्ग्, इनामी कूपन, लाटरी के जरिये हो रही ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने एवं बचाव के उपाए बताये गये। उनके द्वारा महिलाओं को फेरीवालों व सोना-चांदी चमकाने वालों से लेन-देन करते वक्त सावधानी बरतने को कहा गया तथा उपस्थित जन समूह को क्षेत्र में आपराधिक किस्म के लोगों जुआ, सट्टा, शराब में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई व क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिये ऐसे लोगों की सूचनाएं देने व पुलिस का सहयोग करने कहा गया। पुलिस जन चौपाल में सरपंच, पंच, महिला समूह की सदस्यों के साथ काफी संख्या में आसपास गांव के लोग उपस्थित थे।वहीं कोतवाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत रामभांठा, केंवटापारा, नाईपारा तथा थाना सरिया क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कांठीपाली, तमनार के ग्राम कुंजेमुरा, लैलूंगा के ग्राम सिहारधार, खरसिया के ग्राम बड़े डूमरपाली, छाल के छाल के ग्राम बेहरामुड़ा में प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ ‘पुलिस जन चौपाल’ लगाया गया।

रायगढ़ पुलिस का पुलिस जन चौपाल लगातार सुदूर एवं ग्रामीण अंचलों में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत दूरस्थ ग्राम सिधारपारा में पुलिस जन चौपाल की तर्ज पर तूहर पुलिस तूहर द्वार आयोजित किया गया जिसमें थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रूप नारायण साय द्वारा ग्रामीणों को अपराधियों के प्रति जागरूक किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news