दुर्ग

किसान के हित में समिति काम करें, तभी समिति की सार्थकता-ताम्रध्वज
19-Sep-2021 6:41 PM
किसान के हित में समिति काम करें, तभी समिति की सार्थकता-ताम्रध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 19 सितंबर।
वृहताकार सहकारी समिति मर्यादित मवेशी बाजार उतई में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें उतई डुंडेरा खोपली डूमरडीह उमरपोटी ग्राम के किसान शामिल हुए। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू थे। अध्यक्षता अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय दुर्ग जवाहर वर्मा ने की। विशेष अतिथि अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड दुर्ग अश्वनी साहू नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी थे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बलराम के तैलचित्र में पूजा अर्चना कर किया गया। स्वागत भाषण वृहताकार सहकारी समिति अध्यक्ष रूपनारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया। वार्षिक आय व्यय की जानकारी समिति प्रबन्धक गिरधर सोनी ने किया। 

इस दौरान उन्होंने इस वर्ष 58 लाख रुपए आमदनी की जानकारी उपस्थित किसानों को दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दूरभाष के माध्यम से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वृहताकार सहकारी समिति किसानों की समिति है, जिसमें किसानों का सीधा लगाव है किसान के हित मे समिति कार्य करे तभी समिति की सार्थकता है। किसान तब इस समिति का वजूद है।

अध्यक्षता कर रहे जवाहर वर्मा ने कहा कि किसानों की सेवा करना ही समिति की सम्पूर्ण सेवा है।किसानों का जो अधिकार है उसे उन्हें मिलना चाहिए। उनकी सेवा करना हमारी मूल भावना होनी चाहिए। किसानों की सेवा करना मतलब छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करना है। कृषि उपज मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू ने समिति में किसान कुटीर व  10 नग चबूतरा व शेड निर्माण सीमेंटीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान की है। आमसभा के दौरान उपस्थित किसानों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस दौरान दिनेश देशलहरे खुमान सिंह साहू माधो लाल साहू अश्वनी वर्मा आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news