सरगुजा

सीजीपीएससी-19 में प्रियंका का 92वां स्थान
19-Sep-2021 9:19 PM
 सीजीपीएससी-19 में  प्रियंका का 92वां स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 19 सितंबर। नगर के वार्ड क्रमांक 15 निवासी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामानुजगंज में पदस्थ लेखापाल सूर्य प्रताप कुशवाहा की बेटी प्रियंका कुशवाहा ने सीजीपीएससी-19 में 92वां स्थान लाकर नगर का नाम रोशन किया। जैसे ही इसकी सूचना लोगों को शुक्रवार की देर शाम मिली तो बधाइयां देने वालों का तांता लग गया।

प्रियंका की प्रारंभिक पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर रामानुजगंज में हिंदी मीडियम से 12वीं पूरी करके एनआईटी रायपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य किया। जहां नौकरी छोडऩे के बाद पीएससी की तैयारी कर दूसरे प्रयास में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में 92वां स्थान लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

शुरू से मेधावी रही प्रियंका ने जहां कक्षा 10वीं-12वीं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की थी, वहीं एनआईटी में भी प्रथम श्रेणी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की, वहीं पिता सूर्य प्रताप कुशवाहा के प्रेरणा से पीएससी की तैयारी प्रारंभ की। वह आज पीएससी की परीक्षा पास करके क्षेत्र का नाम रोशन किया।

प्रियंका ने कहा कि जिस प्रकार से भाई के द्वारा बेहतर प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपने कार्य का संपादन कर रहे हैं, उसी प्रकार मैं भी बेहतर से बेहतर कार्य करने का भरपूर प्रयास करूंगी। शुरू से जुझारू प्रवृत्ति की रही प्रियंकां सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में चेन्नई, बेंगलुरु एवं कोलकाता में कार्य कर चुकी हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news