कोरिया

सीएम ने दी भरतपुर सोनहत विस क्षेत्र में 42 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
19-Sep-2021 9:20 PM
 सीएम ने दी भरतपुर सोनहत विस क्षेत्र में 42 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेंद्रगढ़, 19 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिले को 95 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है।  श्री बघेल ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, पूरा मंत्रिमंडल एवं सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की उपस्थिति में वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास कर कोरिया जिले को 95 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है, जिसमें भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 42 करोड़ 41 लाख 87 हजार के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों की सौगात दी।

 मथमौर से भैसुन पहुंच मार्ग-सडक़ निर्माण पुल पुलिया सहित-7 करोड़ 52 लाख 39 हजार, जनकपुर बायपास मार्ग-3 करोड़ 35 लाख 78 हजार, भगवानपुर से मां चांग देवी पहुँच मार्ग-पुल पुलिया सहित-4 करोड़ 18 लाख 46 हजार, घुटरा से मुसरा पहुँच मार्ग-पुल पुलिया सहित-6 करोड़ 9 लाख 94 हजार, केल्हारी चौक से मध्यप्रदेश सीमा तक सडक़ निर्माण, पुल पुलिया सहित-2 करोड़ 19 लाख 68 हजार,  रजौली खोडरी से बदरा मार्ग पुल पुलिया सहित 7 करोड़ 81 लाख 49 हजार, विक्रमपुर कर्री पोड़ी मार्ग पुल पुलिया सहित-9 करोड़ 15 लाख 38 हजार, सोनहत में स्वामी आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन रिनोवेशन, प्रयोगशाला निर्माण व अधोसंरचना विकास कार्य-58 लाख 82 हजार, भरतपुर में स्वामी आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन रिनोवेशन, प्रयोगशाला निर्माण व अधोसंरचना विकास कार्य-1 करोड़ 49 लाख 93 हजार की सौगात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है।

 सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री द्वारा अपने क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने पर क्षेत्र की जनता की ओर से बहुत-बहुत आभार प्रगट किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news