जशपुर

ओडिशा सीमा स्थित मुख्य सडक़ पर चेक पोस्ट बैरियर का एसपी ने किया निरीक्षण
19-Sep-2021 9:21 PM
  ओडिशा सीमा स्थित मुख्य सडक़ पर चेक पोस्ट बैरियर का एसपी ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 19 सितंबर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में गांजा एवं अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी रोकने के लिए ओडिशा सीमा स्थित मुख्य सडक़ लवाकेरा एवं सागजोर में चेक पोस्ट बैरियर लगाया गया। उक्त दोनों चेक पोस्ट बेरियर का 18 सितंबर की शाम को पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल द्वारा निरीक्षण कर जवानों को दिये आवश्यक निर्देश। साथ ही चेक पोस्ट में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु निर्देश दिये।

 प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों से अवैध गांजा एवं अन्य तस्करों के जिले में प्रवेश की सूचनायें अक्सर मिलती रहती है। पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के निर्देशानुसार जिले के सीमावर्ती क्षेत्र थाना तपकरा के लवाकेरा बेरियर एवं थाना तुमला के सागजोर बेरियर में प्रत्येक जगह 01-01-04 (सहायक उप निरीक्षक-प्र.आर.-आरक्षक) की तैनाती गई है। उक्त अधि./कर्मचारी सख्ती से चेकिंग करेंगे, किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री पाये जाने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेंगे। प्रत्येक चेकिंग के समय पुलिस कर्मचारी बॉडी वर्न कैमरा पहनने हेतु निर्देशित किया गया। चेकिंग के दौरान किसी भी तरह से आम जनता से दुव्र्यवहार नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल द्वारा 18 सिंतबर की शाम को लवाकेरा बेरियर एवं सागजोर बेरियर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण दौरान पुलिस के समस्त जवान अपने कर्तव्य पर उपस्थित मिले। पुलिस अधीक्षक ने उक्त चेक पोस्ट को संवेदनशील बताते हुए उपस्थित कर्मचारियों से अत्यंत सजगता से ड्यूटी करने निर्देशित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news