बलरामपुर

सीएम ने दी जिलेवासियों को 160 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
19-Sep-2021 9:21 PM
  सीएम ने दी जिलेवासियों को 160 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 19 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिलेवासियों को 160 करोड़ 46 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी। श्री बघेल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने मंत्रीमण्डल के साथ रायपुर निवास कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संयुक्त जिला कार्यालय बलरामपुर-रामानुजगंज में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े।

इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 2 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 1.160 किमी. जिला सुरजपुर के बलंगी बाजारपारा से मझौलीपारा मार्ग निर्माण, 11 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से बनने वाले कैलाशपुर बस्ती से सोनडीह मार्ग निर्माण लम्बाई 8 किमी मीटर पुल-पुलिया सहित, 3 करोड़ 58 लाख की लागत से वाड्रफनगर, जनकपुर, बलंगी मार्ग पर कुल 12 किमी. उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 5 करोड़ 25 लाख की लागत से अंबिकापुर, धनवार, वाराणासी मार्ग पर 5.40 किमी का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 5 करोड़ 53 लाख की लागत से प्रतापपुर, सेमरसोत मार्ग कुल 10 किमी, उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 3 करोड़ 78 लाख की लागत से डांडकरवां रमकोला मार्ग पर 15 किमी मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 40 करोड़ 63 लाख की लागत से अंबिकापुर, वाड्रफनगर, बनारस मार्ग का नवीनीकरण कार्य, 5 करोड़ 5 लाख की लागत से 3 किमी बाहरचुरा से भीतरचुरा मार्ग पुल-पुलिया सहित सडक़ निर्माण कार्य, 6 करोड़ 46 लाख की लागत से विजयनगर से पीपरौल मार्ग पुल-पुलिया सहित 8 किमी., 5 करोड़ 2 लाख की लागत से बगरा मोड़ से इंदरपुर 6 किमी. मार्ग निर्माण पुल-पलिया सहित, 21 करोड़ 58 लाख की लागत से केरता से बच्छराजकुंवर, मानपुर तक सडक़ तथा पुल-पुलिया निर्माण, 8 करोड़ 58 लाख की लागत से जामवंतपुर से बुलगांव भंवरमाल तक 8 किमी. सडक़ एवं पुल पुलिया निर्माण, 4 करोड़ 30 लाख की लागत से राजपुर, कुसमी मुख्य सडक़ से पहाडख़डुआ पहुंच मार्ग का निर्माण पुल-पलिया सहित लम्बाई 4.50 किमी. 31 करोड़ 25 लाख की लागत से राजपुर, कुसमी मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बलरामपुर में कन्या छात्रावास भवन का निर्माण कार्य तथा 2 करोड़ 73 लाख की लागत में बालक छात्रावास भवन का निर्माण कार्य का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम होते ही जून माह से प्रदेश में विकास-कार्यों की रफ्तार फिर तेज हो गई है। जून में ही वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से सभी जिलों में विभिन्न विभागों के कुल 8 हजार 188 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया था। इन कार्यों की कुल लागत 6 हजार 845  करोड़ रुपए थी। उन्होंने कहा कि घर-घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए 238 करोड़ रुपए लागत की 658 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था, जिस पर तेजी से काम जारी है।

 मुख्यमंत्री ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के 332 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया हैं। इनमें सडक़ों और भवन निर्माण से संबंधित 284 और पुल-पुलियों से संबंधित 48 काम हैं। इन कामों की कुल लागत 2708.83 करोड़ रुपए है।

मुख्यमंत्री ने कहा सरकार छत्तीसगढ़ में सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं की तरह ही निर्माण और जन-सुविधा विकास की योजनाओं पर भी तेजी से काम कर रही है। छत्तीसगढ़ सडक़ एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा 5225 करोड़ की लागत के 3900 किलोमीटर लंबी सडक़ों एवं पुल-पुलिया के निर्माण का कार्य किया जाना है। इन कार्यों के लिये निगम को सहायता देने के लिए बजट में 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news