बस्तर

गांजा परिवहन करते ओडिशा के 2 पकड़ाए
19-Sep-2021 9:40 PM
गांजा परिवहन करते ओडिशा के 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 19 सितंबर। बस्तर पुलिस को एक बार पुन: अवैध गांजा तस्करी पर कार्रवाई करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आज ओडिशा के 2 लोगों को गिरफ्तार कर 52 किलोग्राम गांजा अनुमानित कीमत 2,60,000/- रूपये, 1 मोटर साइकिल को बरामद किया।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि थाना कोतवाली को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा ओडिशा की ओर से छत्तीसगढ़ में अवैध गांजा का परिवहन कर जगदलपुर में विक्रय करने हेतु ग्राहक की तलाश में हैं। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में  टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा एनएमडीसी चौक में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहन की पहचान कर एक मोटरसाइकिल को रोककर दो संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर अपना नाम जगन्नाथ सगरिया और कार्तिक बाघ दोनों निवासी मलकानगिरी (ओडिशा) का होना बताया, जो मोटर साइकिल क्र. ओडी -02/ डी 1374  में कुल 52 किलोग्राम गांजा को बेचने की नीयत से परिवहन करते जगदलपुर तरफ आना बताए। आरोपियों के कब्जे से 52 किग्रा गांजा जब्त किया गया है, साथ में आरोपियों के कब्जे से, 01 मोटरसाइकिल क्र. ओडी- 02/ डी 1374 , 800  नगद राशि जब्त किया गया। मामले में आरोपी जगन्नाथ सगरिया, कार्तिक बाघ के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस  एक्ट के तहत थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

इस मामले में निरीक्षक एमन साहू, स.उ.नि- नीलाम्बर नाग, प्र.आर. - चोवादास गेंदले, आरक्षक - बबलू ठाकुर, रविराज ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news