कोरिया

बढ़ रहे हैं मौसमी बीमारी से पीडि़त बच्चे, जिला अस्पताल में शुरू हुआ नया शिशु वार्ड
20-Sep-2021 5:34 PM
बढ़ रहे हैं मौसमी बीमारी से पीडि़त बच्चे, जिला अस्पताल में शुरू हुआ नया शिशु वार्ड

20 दिन में 2 मौत, जन्मजात बीमारी से मौत, वायरल से एक भी नहीं- सीएमएचओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 20 सितंबर। कोरिया
के जिला अस्पताल बैकुंठपुर में रविवार के बाद सोमवार सुबह तक 15 बच्चे और भर्ती किए हैं, अब तक कुल 57 बच्चे भर्ती हैं, लगभग बच्चे सर्दी जुकाम, निमोनिया से पीडि़त हैं। संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने जिला अस्पताल में नए 34 बिस्तरीय शिशु वार्ड का शुभारंभ किया, यहां अब कुल 50 बिस्तरीय शिशु वार्ड हो गया है।

इस संबंध में संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव का कहना है कि बच्चों की बीमारी को लेकर सीएमएचओ सहित सीएस से मैं लगातार संपर्क हूं, संसाधन की कोई कमी नहीं है, उपचार में भी कोई कोताही ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अभी तक सभी बच्चे स्वस्थ्य होकर यहां से घर जा रहे हंै।

जिला अस्पताल बैकुंठपुर में निमोनिया, बुखार, सर्दी जुकाम से पीडि़त बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है, अब जिला अस्पताल में 42 से बढक़र संख्या 56 पर पहुंच गई है। 
भर्ती बच्चों के परिजनों ने बताया कि पहले से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इसके अलावा कोरिया के जिला अस्पताल में अब बच्चों का 50 बिस्तरीय अस्पताल वार्ड शुरू हो गया है, इससे पूर्व 16 बिस्तरीय वार्ड था, नया वार्ड काफी पहले बनकर तैयार हो चुका था, परन्तु अस्पताल प्रबंधन की सुस्ती के कारण उसे शुरू नहीं किया जा सका था, जिसके बाद संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने सीएमएचओ और सीएस को जल्द से जल्द नए शिशु वार्ड को शुरू करने के निर्देश दिए, जिसके बाद रात दिन युद्ध स्तर पर संसाधनों को लगाकर नया वार्ड शुरू हो गया है। 34 बिस्तरीय वार्ड के शुरू हो जाने से अब बेड की कमी नहीं होगी, जबकि शिशु वार्ड से लगे बरामदे में 10 बेड और लगाए गए है। इस तरह अब कुल 60 बच्चों को एक समय पर भर्ती किया जा सकेगा।

जिले के सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने जिला अस्पताल में एक भी मौत वायरल से न होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि दो बच्चों की मौत हुई है, जिसमें एक सूरजपुर जिले का एक बच्चा थेलेसिमिया से पीडि़त था जबकि दूसरे की मौत सिकल सेल से ही जो बैकुंठपुर के खरवत का निवासी था। उन्होंने बताया कि अब जिला अस्पताल में 50 बिस्तरीय शिशु वार्ड हो चुका है, बच्चों के लिए एसएनसीयू पूर्व से ही स्थापित है। उन्होने बच्चों में बीमारी फैलने से इंकार करते हुए बताया कि यह सामान्य मौसमी बीमारी है। इसके लिए जिला अस्पताल में पदस्थ दो शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा सभी भर्ती बच्चों की जांच व उपचार किया जा रहा है।

एक पखवाड़े में 163 बच्चे भर्ती
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल बैकुंठपुर में सितंबर माह में 14 सितंबर तक 163 बच्चे भर्ती किये गये थे जिनमें से ज्यादातर 50 बच्चे निमोनिया, 7 सिकल सेल के अलावा बुखार और वायरल फीवर, सर्दी खांसी के कारण सांस लेने में दिक्कत, आदि से ग्रसित है।  इस दौरान अब तक 115 को डिस्चार्ज कर दिया गया तथा कल 41 की संख्या में बच्चे भर्ती है। रविवार से लेकर सोमवार 11 बजे तक 15 बच्चे और भर्ती कराए गए, कुल 56 बच्चे अब तक भर्ती है। कुछ बच्चों को दूसरे सेंटर में उचित उपचार हेतु रेफर कर दिया गया। वही दो बच्चों की मौत होने की जानकारी है। वही प्रतिदिन विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से बीमार बच्चे को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। 

कोरोना जांच, एक भी
 रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं  
जिले में कम होते कोरोना संक्रमण के बीच भारी संख्या में बीमार बच्चों के अस्पताल पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गयी थी। बीमार बच्चों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है वही जांच के क्रम में भर्ती सभी बच्चों का कोरोना जांच की गयी, जिसमें सभी बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आयी। भर्ती बच्चों की आरटीपीसीआर जांच भी कराई गई है, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पाई है।

पांच वर्ष में अगस्त व सितंबरकी जानकारी
वर्ष आईपीडी रेफर मृत्यु
2016-17 539 14 12
2017-18 332 13 04
2018-19 477 30 10
2019-20 580 38 09
2020-21 286 20 10
2021-22 464 16 06
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news