बलौदा बाजार

भालूकोना-तुरमा मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे
20-Sep-2021 5:36 PM
भालूकोना-तुरमा मार्ग  में बड़े-बड़े गड्ढे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 सितंबर।
लवन क्षेत्र के सडक़ों की हालत बदहाल होते जा रही है। गांव को नगर व शहर से जुडऩे सरकार द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों में स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी व लापरवाही के चलते भालूकोना, तुरमा मार्ग की हालत इन दिनों काफी दयनीय हो गई है। 

ओवरलोड वाहन चलने से सडक़ों का दम निकल रहा है, जिस पर प्रशासन अधिकारियों द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। 50 टन भारी वाहनों के कारण सडक़ किनारे से टूटने के अलावा गड्ढों में तब्दील हो गए हैं। सडक़ की मरम्मत हेतु विभागीय उदासीन है। 

भालूकोना लवन, अमलडीहा, हरदी, तुरमा मार्ग में भारी वाहनों का आना-जाना रोकने के लिए पत्र जानकारी देने के बाद भी पीएमजीएसवाई, खनिज विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। सडक़ की गारंटी ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों द्वारा 5 साल की दी गई है, लेकिन उक्त सडक़ महज तीन साल में ही दम तोड़ चुकी है। जगह-जगह बने जानलेवा गड्ढे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों का कितना आना-जाना होता है। ग्रामीणों ने उक्त सडक़ के शीघ्र मरम्मत की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news