दुर्ग

पीएचई मंत्री ने किया पटेल समाज के भवन का भूमिपूजन
20-Sep-2021 5:45 PM
पीएचई मंत्री ने किया पटेल समाज के भवन का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 सितंबर ।
कोसरिया मरार पटेल समाज की महिलाओं के द्वारा तीज समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार भी शामिल हुए। 
इस मौके पर उन्होंने कोसरिया पटेल समाज हेतु साढ़े छह लाख रुपये की लागत से बनने वाले भवन का भूमिपूजन किया। भवन भिलाई-3 में बनेगा। 

इस मौके पर पीएचई मंत्री ने कहा कि तीजा हमारी छत्तीसगढ़ की महिलाओं का सबसे बड़ा त्यौहार है। महिलाएं इस अवसर पर पूरे आनंद से उत्सव का आनंद उठा पाए। कामकाजी महिलाओं को इसके लिए अवकाश मिले। उनके भाइयों को उन्हें लाने के लिए अवकाश मिले। इसके लिए हमारी सरकार ने तीजा पर अवकाश दिया,  महिलाओं के सरोकारों पर ध्यान रखने वाली हमारी छत्तीसगढ़ सरकार है। तीजा ही नहीं, हरेली, कर्मा जयंती जैसे त्योहारों में भी अवकाश दिया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। आज तीज त्योहारों के मौके पर जगह-जगह तीज मिलन के सुंदर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। देख कर बहुत अच्छा लगता है कि हम अपनी सुंदर संस्कृति से जुड़े हुए हैं, उसे आगे बढ़ा रहे हैं, आप सभी यह कार्य पूरी लगन से बढ़ाते रहें, इसके लिए हम हर संभव मदद करेंगे। सामुदायिक भवन का आज यहां भूमि पूजन हो रहा है। सामुदायिक भवन बन जाने से ऐसे आयोजनों के लिए आप लोगों को काफी मदद मिलेगी, इसके साथ ही सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी ऐसे भवन बहुत सहायक होते हैं।

मैं कोसरिया पटेल समाज के कार्यक्रमों में हिस्सा लेता रहा हूं, समाज एकजुटता के साथ जनहित के काफी काम कर रहा है, न केवल इससे सामाजिक जनों को बढ़ावा मिल रहा है अपितु इससे सर्व समाज को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस तरह से संगठित प्रयासों के माध्यम से ही हम जनभागीदारी के माध्यम से सरकार के कार्यों को भी मजबूत कर सकते हैं। जन भागीदारी के माध्यम से बड़ी सफलताओं को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सशक्त होना बहुत जरूरी है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने अनेक उपाय किए हैं। इसका नतीजा दिख रहा है। हमारी बेटियां आर्थिक रूप से सशक्त हुई है और हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे पर कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news