गरियाबंद

नगर पालिका ने चलाया हरिहर स्कूल में स्वच्छता अभियान
20-Sep-2021 5:52 PM
नगर पालिका ने चलाया हरिहर  स्कूल में स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 20 सितंबर।
नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सफाई अभियान अन्तर्गत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न चौक-चौराहों, मार्गों, तालाबों एवं नदी में गदंगी न करने एवं सभी स्थानों में श्रमदान के माध्यम से लोगों को जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है। शिक्षक समाज को नवीन दिशा देने वाले नागरिक होते हैं। बच्चे उन्हे अपना आदर्श मानते हैं एवं उनके आचरण को अपनाने का प्रयास करते है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए इस अभियान को नवीन दिशा देने 17 सितंबर को मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रे हरिहर स्कूल जाकर सभी शिक्षकों से मिले एवं इस जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने सभी प्राचार्य सहित शिक्षकों से चर्चा की।

शासकीय हरिहर स्कूल प्राचार्य उत्तरा कदम एवं शिक्षकों की सहमति पर 19 सितंबर रविवार को हरिहर स्कूल में नगरपालिका, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं हरिहर स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता अभियान संपन्न हुआ। इस दौरान स्कुल प्राचार्य श्रीमती उत्तरा कदम ने इस जागरूकता कार्यक्रम के लिये इस स्कूल को चुनने के लिये मुख्य नगरपालिका अधिकारी का आभार जताया। 

उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षों से कोरोना की वजह से शाला सुचारू रूप से संचालित नहीं होने से स्कुल मैदान एवं परिसर को संधारण की आवश्यकता रही है, जो इस अभियान से पूरी होने जा रही है। इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, हरिहर स्कूल के सभी शैक्षणिक स्टाफ एवं गैरशैक्षणिक स्टाफ तथा नगरपालिका के कार्यालयीन कर्मचारियों समेत समस्त शाखा के कर्मचारी श्रमदान कर शाला परिसर की साफ-सफाई किए। एक ही दिन में इस परिसर से 12 टिप्पर एवं 02 ट्रेक्टर कचरा निकाला गया। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये हरिहर हाईस्कूल शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सौरभ शर्मा, प्राचार्य श्रीमती उत्तरा कदम, एफ. के. दानी, श्रीमती संध्या शर्मा, सुषमा यादव, लता साहू, नीलम साहू, लीना देवांगन, भूमिका साहू, एस. एन. देवांगन, बी. एल. अवसरिया, विजय गिलहरे आदि शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news