गरियाबंद

स्कूल का टिन शेड गिरा, दर्जन से अधिक घायल
20-Sep-2021 5:53 PM
स्कूल का टिन शेड गिरा, दर्जन से अधिक घायल

नवापारा राजिम, 20 सितंबर। समीपस्थ ग्राम पंचायत भलेरा में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक शाला प्रार्थना सभा के टिन शेड अचानक गिर जाने से दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों को चोटे आई है, जिसे  रायपुर एवं आरंग इलाज के लिए भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभनपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत भलेरा में रविवार को विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम प्रा. शाला प्रांगण में आयोजित था, इस दौरान मंच पर मुख्य तिथि के रूप में विधायक धनेन्द्र साहू के अलावा जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन, जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हेमलता साहू, सभापति नेहा वीरेंद्र वर्मा, जनपद सदस्य किशोर साहू, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य श्रवन चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के उपाध्यक्ष डामन साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अचानक प्रार्थना सभा के टिन शेड भर-भरा कर गिर गया जिसके चपेट में आने से 13 लोग घायल हो गए तथा 3 लोगों को गंभीर चोटे आई है जबकि कुछ लोग गांव के डॉक्टर के पास इलाज करा रहे हैं।

 घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे, वही जनप्रतिनिधियों  ने अपने अपने निजी वाहनों में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाने में लगे हुए थे। क्षेत्रीय विधायक  धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल एवं जनप्रतिनिधि घायलों से मिलने के लिए  मेकाहारा पहुंचे जहां, घायल लोगों के कुशलक्षेम जाना तथा जल्द स्वस्थ होने की भरोसा दिलाया, इधर भाजपा चंपारण मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष  रविन्द्र रिन्कु चन्द्राकर, रानी पटेल, भाजपा मंडल, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा,सहित अनेक भाजपा पदाधिकारियों ने घायलों को पांच पांच लाख रुपया  मुवावजे राशि देने  के लिए राज्य शासन एवं क्षेत्रीय विधायक से मांग की है।

पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, ने ं‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए कहा कि ग्राम भलेरा की घटना बहुत ही दुखद है वहां टिन शेड अचानक भर भराकर गिर गया जिसमें अनेकों  ग्रामीणों को चोट आई है  टिन शेड के निर्माण मे गुणवत्ता पर सवाल उठाती है।  गुणवत्ताहीन निर्माण की जिम्मेदारी जिसकी भी हो, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने  कहा कि घायलों को अधिक से अधिक मुआवजा राशि देने के लिए शासन से मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news