राजनांदगांव

भाजपा कार्यालय में फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ, 7 तक चलेगी प्रदर्शनी
20-Sep-2021 5:54 PM
भाजपा कार्यालय में फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ, 7 तक चलेगी प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 20 सितंबर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा एक यादगार ढंग से मनाने जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन से संबंधित सभी फोटो का संकलन प्रस्तुत किया गया है। 

भाजपा जिला महामंत्री सचिन बघेल ने बताया कि यह प्रदर्शनी 7 अक्टूबर तक लगी रहेगी। जिसका अवलोकन शहर का कोई भी व्यक्ति कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकगण भाजपा कार्यालय आकर प्रधानमंत्री मोदी के उन महत्वपूर्ण फोटो को देख सकते हैं, जो उनके प्रारंभिक जीवन के संघर्षकाल से जुड़े हुए हैं। 19 सितंबर को शाम 5 बजे भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव,  जिला महामंत्री सचिन बघेल व दिनेश गांधी, संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा, भरत वर्मा, शरद श्रीवास्तव, अतुल रायजादा, तरुण लहरवानी, आकाश चोपड़ा, समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

सतत चलेगा अभियान : मधुसूदन
भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि आज से पार्टी द्वारा सेवा और समर्पण अभियान का आरंभ हो चुका है, जो 7 अक्टूबर तक सतत रूप से चलाया जाएगा। इस अभियान में जिले के प्रत्येक मंडल में प्रत्येक बूथ स्तर तक वृक्षारोपण, रक्तदान, स्वच्छता कार्य, कुंए-तालाब की सफाई, टीकाकरण को बढ़ावा देने, फल वितरण, सेवा कार्य, लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लेखन आदि कार्य वृहद स्तर पर किए जाएंगे। भाजपा द्वारा 17 सिंतबर से 7 अक्टूबर तक निरंतर चलने वाले सेवा और समर्पण अभियान के क्रियान्वयन के लिए सभी सेवा कार्यों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई है। साथ ही सभी भाजपा कार्यकार्ताओं को इस अभियान में सक्रिय रूप से जुडऩे कहा गया है, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पोस्टकार्ड लिख कर प्रेषित किए जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news