राजनांदगांव

सीएम ने जिले को दी करोड़ों की सौगात
20-Sep-2021 6:10 PM
सीएम ने जिले को दी करोड़ों की सौगात

विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन-लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 20 सितंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को लोक निर्माण विभाग के 144 करोड़ 95 लाख 45 हजार रुपए के 31 विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा सामाजिक क्षेत्र निर्माण के तहत सुविधाओं एवं विकास योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन की चुनौतियां सामने आई, लेकिन इसके बावजूद विकास कार्य चलते रहे। जून माह में कोरोना का प्रभाव कम होते ही विकास कार्यों में गति आई। प्रदेश में अधोसंरचना को मजबूत बनाने के लिए शासन द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, छत्तीसगढ़ युवा आयोग  अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, महापौर हेमा देशमुख, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, केन्द्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान, विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री बघेल ने लोक निर्माण विभाग के  144 करोड़ 95 लाख 45 हजार रुपए के 31 विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें से 119 करोड़ 82 लाख 13 हजार रुपए की लागत से 26 कार्यों का भूमिपूजन तथा 25 करोड़ 13 लाख 32 हजार रुपए की लागत से 5 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, एसडीएम मुकेश रावटे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता डीके नेताम एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news