राजनांदगांव

एक ही दिन में 30 हजार से अधिक ने लगाया टीका
20-Sep-2021 6:11 PM
एक ही दिन में 30 हजार से  अधिक ने लगाया टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 20 सितंबर।
कोविड-19 से सुरक्षा के लिए सुरक्षित टीका सुरक्षित परिवार जनअभियान के अंतर्गत 18 सितंबर को एक ही दिन में 30 हजार से अधिक लोगों ने कोविड  टीकाकरण कराया है। जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है। जिले में महिलाओं एवं बुजुर्गों के टीकाकरण में अपनी विशेष सहभागिता से जागरूकता की एक मिसाल प्रस्तुत की है। मानपुर विकासखंड के गांव कोंडे मारकोली की 95 वर्ष की बुजुर्ग सलकोबाई ने कोरोना टीके का दूसरा डोज लगवाया। वहीं डोंगरगांव के ग्राम मोहड़ की 76 वर्षीय कमलाबाई कुर्मी ने भी टीके का दूसरा डोज लगवाया। जिले में टीकाकरण के लिए शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह है। विगत दिनों साल्हेवारा के ग्राम सरोधी की 5 गर्भवती महिलाओं ने अपने शिशुओं को सुरक्षित रखने कोविड का टीका लगवाया। जिले में अब तक 11 लाख 29 हजार 457 लोगों ने टीका लगवा लिया है।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि व्यापक जनअभियान चलाकर जिले में कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिले में टीके की कमी नहीं है। शत-प्रतिशत टीकाकरण से ही सभी सुरक्षित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी भी नहीं टला है। त्यौहार को देखते सभी कोरोना प्रोटोकॉल, मास्क लगाने, हाथ को साबुन से बार-बार धोने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन लगातार करते रहें।

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश से आने वाले लोगों कोविड जांच की जा रही है तथा बार्डर में सख्ती बढ़ाई गई है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन तथा टीकाकरण ही सुरक्षा का उपाय है। ऐसे व्यक्ति जो अभी भी छूट गए हैं, उन्हें लक्षित कर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वास्थ्यकर्मी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन सभी टीकाकारण के लिए जनसामान्य को जागरूक कर रहे हैं। हर नागरिक का यह फर्ज है कि वह टीकाकरण के लिए अपना योगदान दें और समाज को कोविड-19 से सुरक्षित करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news