महासमुन्द

जल जीवन मिशन के तहत हर घर को मिलेगा साफ पानी
20-Sep-2021 6:12 PM
जल जीवन मिशन के तहत हर घर को मिलेगा साफ पानी

खैरा में पानी टंकी निर्माण के लिए संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद,20 सितंबर।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत खैरा में 77 लाख की लागत से जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

 रविवार को ग्राम पंचायत खैरा में पानी टंकी निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में सरपंच नीलम कोसरे, किशन देवांगन, राकेश चंद्राकर, अन्नू चंद्राकर, किरण धृतलहरे, मनोज चंद्राकर, दीपक चंद्राकर मौजूद थे। 

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि आने वाले दिनों में हर घर को साफ पानी सुलभ हो सकेगा। जल जीवन मिशन योजना के तहत इसके क्रियान्वयन की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। गांवों में पेयजल किल्लत दूर होने के साथ ही प्रति व्यक्ति प्रति दिन के हिसाब से घरों तक पानी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से कोई गांव साफ पानी से वंचित नहीं रहेगा। सभी गावों को चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का आभार जताया।

 इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती नीलम विश्वकर्मा, दुलारी साहू, गोवर्धन धीवर, सरिता कंडरा, ममता चंद्राकर, गणेशु राम, उमा धीवर, विनोद कुमार, रामकिशन चंद्राकर, सोनिया निहाल, ललिता कुर्रे, चंपा चंद्राकर, लीलाधर विश्वकर्मा, रेवाराम कोसरे, हितेश चौहान, पंचायत सचिव बलराम साहू आदि मौजूद थे।

प्रदेश सरकार शहर के साथ गांवों में भी समुचित विकास कराने प्रतिबद्ध 
संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने ग्राम पंचायत परसदा के आश्रित ग्राम जीवतरा में आयोजित रंगमंच निर्माण के लोकार्पण व गौठान निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार शहर के साथ गांवों में भी समुचित विकास कराने प्रतिबद्ध है। उन्होंने भूपेश सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से जनहितकारी फैसले लिए जा रहे हैं। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य दिग्विजय साहू, हुलास गिरी गोस्वामी, सरपंच सारिका हुमेश ध्रुव, माखन सिन्हा, शेखर चंद्राकर, बलद राम ध्रुव, कमलेश ध्रुव, हीरा सिंग ध्रुव, दिलीप चंद्राकर, हीरा सिंग ध्रुव, विश्राम ध्रुव, तिहारू विश्वकर्मा, मनीराम, चैतराम साहू, सुशील दुबे आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news