राजनांदगांव

मोहला में कबाड़ से जुगाड़ स्पर्धा
20-Sep-2021 6:38 PM
मोहला में कबाड़ से जुगाड़ स्पर्धा

बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र भाग  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 20 सितंबर।
शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम एवं लर्निंग आउटकम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विकासखंड के समस्त 34 संकुल केंद्रों से चयनित एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 34 प्राथमिक शाला एवं 34 माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों ने अपने व बच्चों द्वारा निर्मित शिक्षा में उपयोगी कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम एवं लर्निंग आउटकम की शैक्षणिक सहायक सामग्रियों के साथ इस प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार कार्यक्रम अंतर्गत संपन्न हुआ। 

प्रतियोगिता ललितादित्य नीलम, लगनूराम चंद्रवंशी, गमिता लोन्हारे, नोहरूराम कुमेटी के आतिथ्य में राजेन्द्र कुमार देवांगन एवं खोमलाल वर्मा के  निर्देशन और 34 संकुल शैक्षिक समन्वयकों के उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक के रूप में प्राथमिक स्तर पर हेमराज मंडावी, प्राचार्य जसवंत सिंह मंडावी, भावना जायसवाल, प्रमोद खन्ना, टेपसिंह यादव, अल्का हिरवानी उपस्थित रहे।

मोहला के नवपदस्थ बीईओ राजेंद्र देवांगन ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर नरेन्द्र देवांगन प्रथम,  उमाशंकर दिल्लीवार द्वितीय एवं टीकम नायक तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार माध्यमिक स्तर पर सुलोचना देशमुख प्रथम, प्रवीण कुमार सिंह द्वितीय एवं ज्योति उइके तृतीय स्थान पर रहे। इन सभी विजेताओं को शिक्षा विभाग द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र  से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के अंत में विकासखंड मोहला अंतर्गत राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य सूची प्रतियोगी परीक्षा में चयनित बच्चों के शालाओं को भी शिक्षा विभाग मोहला की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें शा.पूर्व मा.शाला छुरिया डोंगरी, सोमाटोला, बालक गोटाटोला, डुमरटोला, मोहला, कुम्हारदोह, मुकादाह, मंडावीटोला, चिहकाटोला, मरकाटोला एवं अन्य पूर्व मा. शालाएं शामिल है। वरिष्ठ अधिकारीगण जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, डीएमसी भूपेश साहू, एपीसी सतीश ब्यौहरे, एसडीएम मोहला ललितादित्य नीलम, बीईओ मोहला राजेन्द्र कुमार देवांगन ने इस आयोजन के लिए मोहला टीम की प्रशंसा करते भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजनों के लिए प्रोत्साहित किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news