कोरिया

प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना की मांग
20-Sep-2021 6:42 PM
प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना की मांग

टीचर्स एसो. की जिलास्तरीय बैठक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बैकुंठपुर, 20 सितंबर।
शा. उ. मा. विद्यालय केल्हारी वि.खं.-मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरिया की जिला स्तरीय बैठक 19 सितंबर को सम्पन्न हुई। बैठक में प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा काल की गणना की मांग, जन घोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करने, पुरानी पेंशन बहाली, लंबित महंगाई भत्ता, प्रांतीय संगठन के आह्वान पर 2 अक्टूबर 2021 को जिला मुख्यालय में सत्याग्रह आंदोलन की तैयारी तथा सदस्यता अभियान 15 अक्टूबर तक पूर्ण करने का निर्णय लिया गया।

 प्रांतीय आह्वान पर 2 अक्टूबर को सत्याग्रह आंदोलन महात्मा गांधी की प्रतिमा के आस-पास स्वच्छता कार्यक्रम किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए  जिले के सभी ब्लाकों  में 25-26 सितंबर को तैयारी बैठक आयोजित किया जाएगा। 

बैठक में प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना, जन घोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति, पदोन्नति एवं वेतन विसंगति दूर करने,शिक्षक पंचायत संवर्ग के समय मृत हुए साथियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने, अप्राप्य  सीपीएस राशि समाधान के लिए एक महिने का जिला प्रशासन को अल्टीमेटम, मातृ संगठन के अतिरिक्त दुसरे समानांतर संगठन पर संलिप्त पदाधिकारियों पर कार्यवाही, लंबित महंगाई भत्ता, पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। 

बैठक में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरिया के प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, प्रदेश संगठन सह-सचिव अशोक लाल कुर्रे, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव चंपा जायसवाल, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंजना सिंह ,जिला संयोजक रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, सतीश सिंह, जिला सचिव महेश शिवहरे, जिला कोषाध्यक्ष गंगाधर पांडेय, रूपेश सिंह ,प्रमोद पांडे आदि शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news