बिलासपुर

कोटा नगर संघर्ष समिति ने चलाया रेल रोको अभियान, समर्थन में नगर बंद रहा
20-Sep-2021 6:56 PM
कोटा नगर संघर्ष समिति ने चलाया रेल रोको अभियान, समर्थन में नगर बंद रहा

लिखित आश्वासन देने के बाद आंदोलन शांत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 20 सितंबर।
रविवार को कोटा नगर संघर्ष समिति करगीरोड रेलवे स्टेशन में काफी संख्या में पहुंचकर रेल रोको अभियान चलाया। सुरक्षा के चाक-चौबंद होने के बाद भी आक्रोशित नगरवासी रेलवे आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस के होने के बाद भी रेलवे ट्रैक पहुंचे। रेलवे के उच्च अधिकारियों द्वारा लिखित में आश्वासन के बाद भी ही रेल रोको आंदोलन शांत हुआ। वहीं कोटा नगर रविवार को रेल रोको अभियान को समर्थन देते संपूर्ण  नगर बंद रहा।

कोटा नगर संघर्ष समिति का कहना है कि करगीरोड रेलवे स्टेशन में करोना काल से बंद हुये पैंसेजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण यहाँ की आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना केस  भी अब कम हो गया, सभी रेलवे स्टेशन में कोविड नियमों का पालन करते हुए अब पुन: करगीरोड रेलवे स्टेशन में सभी यात्री ट्रेनो का ठहराव करना चाहिए।

ट्रेन स्टॉपेज नहीं होने से सभी वर्ग में रोजमर्रा करने वाले मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, वहीं कोटा नगर और आसपास के ग्रामीण यहां से ट्रेनों से बिलासपुर और अन्य जगह रोजी रोजगार के लिए जाते हैं।

गौरतलब है कि विगत दो साल से ट्रेन कोविड के कारण बंद होने के कारण दोगुनी भार झेलना पड़ता हैं। लगभग सौ रूपये रोज किराया ही लग जा रहा है ऐसे में गरीब परिवार मजदूर वर्ग के लोगों को उनकी द्वारा काम किए रोजी भी नहीं मिल पा रहा है। ट्रेन के ठहराव बंद होने के कारण कोटा के व्यापारी, बस मालिकों, आटो  रिक्शा चालकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा। और खासकर कुली ने अब नया काम करने लगे।

कोटा के नगर संघर्ष समिति आक्रोशित जनता के साथ आरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की सुरक्षा के चाक-चौबंद होने बाद भी रेल रोकने धक्का-मुक्की के साथ रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार चले गए थे। वहां से आरपीएफ द्वारा भारी मशक्कत के साथ आम जनता को हटाया। इसके बाद भी घंटो सैकड़ों की संख्या में करगी रोड रेलवे स्टेशन के सामने उग्र धरना प्रदर्शन किया।

काफी देर बाद रेलवे के उच्च अधिकारियों ने लिखित में आश्वासन दिया कि मंडल द्वारा 24 सितंबर को मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में आपकी मांगों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद रेल रोको आंदोलन शांत हुआ। 

आंदोलनकारियों ने  पुन: अपनी मांग को दोहराया कि एक सप्ताह में ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ तो फिर से ऊपर आंदोलन करके ट्रेन रोको अभियान कोटा नगर के संघर्ष समिति एवं आसपास के ग्रामीण जब तक ट्रेन का ठहराव नहीं हो जाता तब तक पटरी पर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news