बलौदा बाजार

लवन प्राथमिक शाला परिसर में महीनों से भरा है पानी
20-Sep-2021 7:06 PM
लवन प्राथमिक शाला परिसर  में महीनों से भरा है पानी

खेत में तब्दील हुआ स्कूल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 20 सितंबर।
विधानसभा कसडोल का नगर पंचायत लवन स्थित शासकीय प्राथमिक शाला लवन स्कूल परिसर में जहां महीनों से पानी भरा हुआ है, वहीं अनेकों समस्याओं से विद्यालय छात्र एवं शिक्षक जूझ रहे हैं। प्राथमिक शाला की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। 

नगर का हृदय स्थल जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला लवन का हाल बेहाल है। जगह-जगह गंदगी एवं घास फूस व परिसर में पानी भरे होने के कारण मच्छर के प्रकोप से बच्चों को डेंगू होने का खतरा बना हुआ है। 

प्राथमिक शाला लवन का स्थापना लगभग 100 वर्ष से पहले हुई है। पहले शाला में बच्चों की दर्ज संख्या और 500 से अधिक हुआ करता था जो सिमट कर 100 के आस पास रह गई है। इस शाला से पढक़र ना जाने कितने लोगों ने डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, पटवारी आदि विभिन्न बड़े पदों में रहकर अपना सेवाए दे रहे हैं। यह प्राथमिक शाला का वर्तमान स्थिति बदतर है कि वहां पढऩे से दूर पालक एवं बच्चे शाला जाने से कतराते हैं। शाला परिसर में कई माह से घुटने तक पानी भरा है, जिसको देखने वाला कोई नहीं, वहीं बच्चे भी इसी पानी से गुजर कर जर्जर कक्षा में अध्यापन हेतु प्रवेश करते हैं। बारिश के दिनों में इस जर्जर भवन से पानी टपकता है, बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल नहीं है, बाथरूम अत्यधिक गंदगी पसरा है, जगह-जगह गंदगी एवं कीचड़ होने से बीमारी का खतरा बना हुआ है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से शून्य हैं। इस शाला में 8 शिक्षक एवं शिक्षिका कार्यरत हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news