रायगढ़

सारंगढ़ में थे सारंगढ़ में ही रहेंगे-सरपंच संघ
20-Sep-2021 7:28 PM
सारंगढ़ में थे सारंगढ़ में ही रहेंगे-सरपंच संघ

सारंगढ़ जिला निर्माण पर बरमकेला के 50 से अधिक सरपंचों ने दिया समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 सितंबर।
बरमकेला के ग्राम लेधरा में सरपंच संघ की वृहद बैठक सारंगढ़ जिला को लेकर संपन्न हुई। उक्त बैठक में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में सरपंच संघ ने सारंगढ़ नए जिले में रहने की सहमति जताई और सहमति प्रपत्र में हस्ताक्षर करते हुए अंतिम मुहर लगाई।

गौरतलब हो कि सारंगढ़ जिला निर्माण होने के बाद सरिया और बरमकेला के जनप्रतिनिधि कश्मकश में थे। वही आज इस कश्मकश को स्वेच्छा से विराम लगाते हुए सरपंच संघ जन प्रतिनिधियों और अंचल वासियों एवं लगभग 50 से अधिक सरपंचों ने उपस्थिति देते हुए अपनी राय रखी और सारंगढ़ जिले में ही रहने की सहमति जताते हुए प्रपत्र में हस्ताक्षर किए।

कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी सरपंचों ने क्रमश: अपनी बात रखी। सरपंचों ने स्पष्ट रूप से कहा कि सारंगढ़ सुविधा अनुसार हमें नजदीक पड़ेगा। पूर्व से ही हम सारंगढ़ में जुड़े थे और वर्तमान में भी हम सारंगढ़ से जुडऩा चाहते हैं। वहीं से जुडक़र ही हम रहेंगे। हमारे लिए रायगढ़ बहुत दूर पड़ेगा। उक्त सभा में शामिल हुए जन नेता श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने सभी आगंतुक सरपंचों ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और स्पष्ट रूप से कहा कि - बरमकेला से मैं हमेशा हृदय से जुड़ी हूं , यहां की जनता यहां के कार्यकर्ता मुझे अति प्रिय हैं। सुनने में जब आया कि बरमकेला के कुछ लोग रायगढ़ सरिया में शामिल होना चाहते हैं । तो मैंने उनसे चर्चा की दुख तो हो रहा था कि- क्या सचमुच यह सभी अलग हो जाएंगे लेकिन यहां आने पर पता चला की वाकई में कुछ भ्रांतियां हैं । जिसके कारण यह रायगढ़ में जुडऩा चाहते थे । उन भ्रांतियों को दूर किया गया और उनकी अपेक्षा पूछी गई जहां सभी ने एक स्वर में एकमत में सारंगढ़ विधानसभा में रहने की बात कही। 

सारंगढ़ जिला निर्माण होने पर ऐसा नहीं है कि डोंगरीपाली बरमकेला के लोगों को सारंगढ़ से अन्यत्र कहीं और जाना पड़े । बरमकेला की जनता की समस्या मेरी समस्या है। सारंगढ़ से जुडक़र आप सभी को सुविधा और लाभ हर क्षेत्र में मिलेंगे। ऐसा मैं विश्वास दिलाती हूं। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि - कुछ लोग बरमकेला के जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। मैंने तो यहां तक सुना है कि - कुछ लोगों के द्वारा धमकी चमकी भी दी जा रही है। यह विधान सभा उत्तरी गणपत जांगड़े का क्षेत्र है।.यहां की जनता यहां के कार्यकर्ता हमें अति प्रिय है ।अगर इन पर किसी भी प्रकार की आंच आएगी तब मजबूरन हमें इनके साथ खड़ा होना पड़ेगा और विधायक ही नहीं पूरा जिला कांग्रेस कमेटी इनके साथ खड़ा है। 

वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी ने कहा कि  जिन्होंने ऐसा षड्यंत्र रचा है और बरमकेला में जो गलत भम्र फैलाया है , वे अब जनता के सामने एक्सपोज हो चुके हैं। बरमकेला की जनता को गुमराह किया जा रहा है। यहां के जनप्रतिनिधियों को डराया जा रहा है, जब भाजपाइयों ने यह देख लिया कि सारंगढ़ विधान सभा जिला बनने के बाद सीट हाथ से निकल रही है, तो उन्होंने ऐसा षड्यंत्र रचा है और इस षड्यंत्र में यदि हमारे कुछ नेता व कार्यकर्ता भी शामिल है तो यह हम सब के लिए दुख का विषय है। बरमकेला और डोंगरीपाली जैसे वनांचल क्षेत्र के लोग हमें अति प्रिय हैं और उनकी समस्या हमारी समस्या है । भूपेश बघेल जी ने बरमकेला को कॉलेज दिया, डोंगरीपाली में नए कॉलेज की घोषणा की। यहां निर्माण कार्यों में पूर्व की अपेक्षा बृहद कार्य हो रहे हैं। विधायक का दौरा और निरंतर जनसंपर्क भी जारी है, सारंगढ़ जिला निर्माण होने के पश्चात सबसे ज्यादा विकास बरमकेला, डोगरीपाली अंचल का होना तय है। 

जनपद उपाध्यक्ष गणपत जांगड़े ने कहा कि शहीद नंदकुमार पटेल, स्वर्गीय डॉ शक्राजीत नायक ने सारंगढ़ को जिला निर्माण करने का सपना देखा था । हमारे कार्यकाल में एक माध्यम के तौर पर यह मांग बलवती हुई, उमेश पटेल जी के प्रयास और भूपेश बघेल जी ने सारंगढ़ को नया जिला बनाया। आप सभी ने मिलकर राजधानी सीएम निवास पहुंचकर भूपेश को साधुवाद दिया था।  हर कार्यक्रम में आपने सारंगढ़ जिला निर्माण करने की मांग रखी थी और आप की मांग को भूपेश ने पूरा किया। आप स्वतंत्र है। सारंगढ़ जिले में रहने से हर स्तर में आपको लाभ है।  कोई भी यदि आप को डराते, धमकाते है तो आज के बाद मैं तटस्थ होकर आपके साथ खड़ा हूं। 

कार्यक्रम में पूर्व सरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश देहरी, विधायक प्रतिनिधि कन्हैया सारथी, जनपद सदस्य इदारदार, ठाकुर राम पटेल, प्रफुल्ल महानंदा, डॉ.गोपाल प्रसाद बाघे प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी, कई सरपंच और जनपद सदस्यों ने खुले मंच में सारंगढ़ जिले में रहने की इच्छा जाहिर करते हुए प्रपत्र में हस्ताक्षर किए। 

उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गंगा चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद पटेल, मनोहर पटेल, सुशील पटेल, नित्यानंद पटेल, किरण पटेल, बंटी साहू, नोबेल पटेल, अप्पू पुजारी , चंपा सदस्य सरपंच के साथ ग्रामीण जन भी शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news