रायगढ़

सडक़ के लिए 3 करोड़ की मंजूरी, विधायक ने जताया आभार
20-Sep-2021 7:31 PM
सडक़ के लिए 3 करोड़ की मंजूरी, विधायक ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 सितंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रविवार को अपने निवास कार्यालय से रायगढ़ जिले में लोक निर्माण विभाग के 203 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। 20 करोड़ 56 लाख रुपये के 06 कार्यों का लोकार्पण और 182 करोड़ 04 लाख रुपये के कुल 108.50 किलोमीटर के 05 विभिन्न सडक़ निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हुआ। जिसमें सारंगढ़ के अंतर्गत बहुप्रतीक्षित मांग उलखर मेन रोड से गोपालभौना छुहीपाली मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर  3 करोड़ 10 लाख की स्वीकृति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े की मांग पर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है। 

इस संदर्भ में विधायक श्रीमती जांगड़े ने चर्चा के दौरान कहा कि आज प्रदेश भर में वर्चुअल के माध्यम से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपनों को साकार करते हुए मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए के भूमि पूजन व लोकार्पण किए हैं और विकास कार्यों की सौगात दी है। लगातार प्रदेश में मूलभूत सुविधाएं विकसित की जा रही हैं पानी, सडक़, बिजली से लेकर प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार के क्षेत्र में लगातार सौगातें दी जा रही है, जिससे प्रदेश खुशहाल है आगे भी विकास कार्य तेजी से होंगे। सारंगढ़ को 3 करोड़ 10लाख के डामरीकरण सडक़ निर्माण की स्वीकृति मिली है जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू का क्षेत्रवासियों व मेरी ओर से ह्रदय से आभार, साधुवाद ज्ञापित करती हूं।

उल्लेखनीय हो कि लंबे समय से गोपालभौना-छुहीपाली डामरीकरण सडक़ निर्माण की मांग हो रही थी, जिसे विधायक उत्तरी जांगड़े ने गंभीरता पूर्वक लेकर विभाग सहित मुख्यमंत्री को अवगत कराए थे जिस पर सौगात मिली है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news