राजनांदगांव

राजकीय सम्मान के साथ भाटिया को सैकड़ों ने दी विदाई
20-Sep-2021 9:28 PM
राजकीय सम्मान के साथ भाटिया को सैकड़ों ने दी विदाई

आखिरी दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 सितंबर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया की पार्थिव काया पंचतत्व में विलीन हो गई। सोमवार को उनके सुपुत्र जगजीत सिंह  ने मुखाग्नि दी। भाजपा के कद्दावर नेता भाटिया ने रविवार देर शाम को छुरिया स्थित अपने निजी मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस खबर से  राजनीतिक दलों में खलबली मच गई। इधर छुरिया स्थित मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।

भाटिया के शव को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा से सम्मान दिया गया। मुक्तिधाम में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए जवानों ने गार्ड ऑफ आनर की सलामी दी। इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए न सिर्फ राजनंादगांव, बल्कि राज्य के अलग-अलग जिलों और राजधानी रायपुर से भी पहुंचे। उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे सैकड़ों लोगों की आंखें नम थी। भाटिया के परिवारवालों को ढांढस बंधाने के लिए लोगों ने सांत्वना दी।

जननायक के तौर पर भाजपा और गैर भाजपा वर्ग के साथ-साथ अलग-अलग समाजों के लोगों ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। भाटिया के निधन की खबर से पार्टी कार्यकर्ता सकते में है। बताया जा रहा है कि भाटिया ने अपने राजनीितक जीवन में छोटे तबके से लेकर शीर्ष लोगों के साथ भी बेहतर संबंध रखा। जैसे ही उनके निवास से शवयात्रा निकली, हजारों की तादाद में लोग यात्रा में शामिल हो गए।

इससे पहले छुरिया स्थित बस स्टैंड में भाटिया के शव को अंतिम दर्शनार्थ रखा गया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी छुरिया पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में वह मुक्तिधाम में भी पहुंचे। इस बीच भाटिया के निधन की वजह से समूचे छुरिया कस्बे में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छुरिया क्षेत्र के हर गांव से बडी संख्या में लोग अंत्येष्ठि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, पूर्व सांसद अशोक शर्मा  व प्रदीप गांधी, वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, पूर्व विधायक प्रकाश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, सचिन बघेल, सुरेश एच. लाल, अजीत जैन, सुरेश डुलानी, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, पवन मेश्राम, चंद्रिका डडसेना, मोनू बहादुर, विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र समेत जिलेभर के लोग शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news