कोरिया

मौसमी बीमारी की चपेट में बच्चे, ओपीडी में 100 से अधिक की जांच
21-Sep-2021 5:55 PM
मौसमी बीमारी की चपेट में बच्चे,  ओपीडी में 100 से अधिक की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 21 सितंबर। ए
क पखवाड़े से बच्चो में फैली मौसमी बीमारी को राज्य सरकार के निर्देश पर अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की टीम जांच में लिए जिला अस्पताल बैकुंठपुर पहुंची, वहीं आज भी ओपीडी में 100 से ज्यादा बच्चों की जांच की गई। राहत की बात ये है कि आरटीपीसीआर टेस्ट में भी अब तक एक भी पॉजिटिव मामला सामने नही आया है।

इस संबंध में जिला अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भास्कर दत्त मिश्रा ने बताया कल 200 बच्चे ओपीडी में आये थे आज भी लगभग 100 से ज्यादा ही बच्चों की जांच की गई है। 15 बच्चों को डिस्चार्ज किया गया है। अभी 50 बच्चे भर्ती है। 

इन दिनों निमोनिया और मौसमी बीमारी के  कहर से बच्चे खासे परेशान है। छोटे छोटे बच्चे इसकी चपेट में है। सोमवार को जिले भर से 200 बच्चे ओपीडी में जांच के लिए पहुंचे थे, वही मंगलवार को 100 से ज्यादा बच्चों की जांच की गई है। अब भी कुछ बच्चो को ऑक्सीजन दिया जा रहा है। वही बच्चों के मामले में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग खास तौर पर नजऱ बनाये हुए है। नए शिशु वार्ड के शुरू हो जाने से अब जमीन पर किसी का इलाज नही हो रहा है। वही मंगलवार को दिनभर धूप निकलने के बाद उमस और गर्मी के कारण बच्चो को लेकर काफी संख्या में उनके माता पिता जिला अस्पताल में देखे गए। इधर, कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन भी बच्चो की देखभाल में पूरी गंभीरता दिखा रहा है।

40 बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव
17 सितंबर को 40 बच्चों की एंटीजन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सेम्पल भेजा गया था। आज आई जांच रिपोर्ट में सभी नेगेटिव पाए गए है। वहीं कल और बच्चों की आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सेम्पल भेजे गए है। जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।  रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है. ये स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है।

दो-दो जांच टीम पहुंची
राज्य सरकार ने बच्चो के मामले में अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज और अम्बिकापुर जिला अस्पताल की टीम को बैकुंठपुर जिला अस्पताल भेजा, मेडिकल कॉलेज की टीम में 4 सदस्य जबकि अम्बिकापुर जिला अस्पताल की टीम में दो सदस्य है। दोनो टीम ने जिला अस्पताल बैकुंठपुर पहुंच कर बच्चो के संबंध में जानकारी ली। बच्चों का हाल जाना। जानकारी जुटा कर दोनों टीम अम्बिकापुर रवाना हो गयी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news