बलौदा बाजार

नि:शक्तजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से दिव्यांग हो रहे हैं लाभांवित
21-Sep-2021 5:59 PM
नि:शक्तजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से दिव्यांग हो रहे हैं लाभांवित

प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मिल रही है आर्थिक सहायता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 सितंबर।
समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग मेधावी विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षाओं में कैरियर बनाने, रूचि जगाने एवं प्रोत्साहन करनें के उद्देश्य से उन्हें पढ़ाई में आर्थिक मदद राज्य सरकार द्वारा मुहैया करायी जा रही है। यह मदद नि:शक्तजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दी जाती है। 

इस योजना का लाभ लेते हुए कसडोल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कोट निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग सनत कुमार साहू को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गयी है। इन्होंने छग लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले में सहायता राशि हेतु आवेदन किया था। नि:शक्तजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सनत कुमार साहू को एकमुश्त 20 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। सनत पूर्ण रूप से दृष्टि बाधित दिव्यांग है।

उन्होंने बताया कि आर्थिक सहायता मिलनें से उनकी पढ़ाई का खर्च में काफी राहत मिला जिससे वे दोगुने उत्साह के साथ मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटकर परीक्षा दिए है एवं परिणाम का इंतजार कर रहें है। 

सनत साहू की तरह क्षेत्र के अन्य दिव्यांग युवा भी उनसे प्रेरित होकर सिविल सेवा प्रतियोगी में हिस्सा ले रहें है एवं उत्तीर्ण होकर नि:शक्तजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजनाअंतर्गत आर्थिक सहयोग प्राप्त कर रहे है। 

गौरतलब है कि नि:शक्तजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग अथवा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 20 हजार रुपये एकमुश्त, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 30 हजार रुपये एकमुश्त एवं किसी भी पद पर चयन होने पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के लाभ लेने हेतु आवेदक ऑनलाइन माध्यम से अथवा सीधे जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news