दुर्ग

ब्राम्हण समाज पर टिप्पणी, कड़ा विरोध
21-Sep-2021 6:11 PM
ब्राम्हण समाज पर टिप्पणी, कड़ा विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 21 सितंबर।
विगत दिनों मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल द्वारा ब्राम्हण समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में विप्र समाज की सम्पन्न बैठक में कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बघेल की टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया गया। 

रामउपकार तिवारी के संयोजन में उज्जवला भवन अवंति बाई चौक कुरूद में रविवार को आयोजित विप्र समाज की बैठक में उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम सर्व ब्राम्हण समाज एकत्रित होकर सभी ने एक स्वर में ब्राम्हण एकता की मिसाल पेश करते हुए बैठक को गैर राजनीतिक बताया। विप्र समाज के लोगों ने कहा कि नंद कुमार बघेल द्वारा ब्राम्हण समाज पर जो टिप्पणी की गई है, वह एक सोची-समझी साजिश के तहत बयान जारी कर उत्तर प्रदेश में वोट बैंक की राजनीति करने की गई है। ब्राम्हण समाज ने कभी भी जाने अनजाने में भी किसी समाज विशेष के खिलाफ किसी भी प्रकार की अपमानजनक शब्दों का कभी प्रयोग नहीं किया है। नंद कुमार बघेल ने ब्राम्हण समाज पर  टिप्पणी कर सर्व समाज में जातिवाद का जहर बोने का जो कार्य किया है वह कभी भी माफी लायक नहीं है। इस अवसर पर विप्र समाज के लोगों ने समाज की एकता को प्रदर्शित करते हुए लगभग 500 से अधिक लोग इस महत्वपूर्ण बैठक में अल्प सूचना पर पहुँचे थे। 

बैठक में सभी राजनीतिक दलों से आस्था रखने वाले लोग शामिल हुए। रामउपकार तिवारी के सफल संयोजन में चली इस बैठक में लोगों की उपस्थिति शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news