राजनांदगांव

साल्हेवारा के युवक की आत्महत्या, चिठ्ठी की जांच कर रही पुलिस
21-Sep-2021 6:33 PM
साल्हेवारा के युवक की आत्महत्या,  चिठ्ठी की जांच कर रही पुलिस

गंडई पंडरिया, 21 सितंबर।  साल्हेवारा के भांजीडोंगरी के सरोज निषाद नामक नौजवान की आत्महत्या की घटना में मिले आत्महत्या नोट की पुलिस जांच कर रही है। 
बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी खुदकुशी के लिए दो युवकों को जिम्मेदार ठहराया है। जिसमें आसमीर खान और सोनु खान  नामक युवकों के नाम का चिठ्ठी में जिक्र है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पूर्व युवक ने चिठ्ठी में खुद को को प्रताडि़त किए जाने के लिए दोनों युवकों को दोषी माना है। युवक के खुदकुशी किए जाने से पूरे इलाके में हडक़ंप की स्थिति है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 18 सितंबर को ग्रामीण युवक सरोज ने अपने किराना दुकान के अंदर  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने से पूर्व युवक ने एक पत्र भी छोड़ा है। जिसमें साल्हेवारा के ही दो युवकों पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। 

इस संंबंध में गंडई एसडीओपी अनुराग झा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि सुसाईडल नोट की जांच की जा रही है। हैंडराईटिंग एक्सपर्ट से चिट्टी की पड़ताल की जा रही है। 
एसडीओपी का कहना है कि चिठ्ठी में  आसमीर खान और सोनु खान के नाम का उल्लेख है। उन्होंने कहा कि तकनीकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच मृतक की मां हैदराबाद में मजदूरी करती है। घटना की खबर के बाद वह गांव लौटी। वहीं पूरे मामले की वस्तु स्थिति का पता लगाने के लिए ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। इस बीच साल्हेवारा थाना प्रभारी कोमल राठौर ने भी प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच करने की जानकारी दी। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news