दुर्ग

छत्तीसगढ़ अब स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ रहा है-भूपेश
21-Sep-2021 6:43 PM
छत्तीसगढ़ अब स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ रहा है-भूपेश

सुराजी गांव बनाने की योजना के तहत काम कर रही है हमारी सरकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 21 सितंबर।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के द्वारा 20 सितम्बर को हाई स्कुल मैदान सेलुद में हो सहकारिता का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवान बलराम की पूजा-अर्चना के साथ सहकारिता सम्मेलन का शुभारंभ किया। ततपश्चात बैंक शाखा देवरिया नांदघाट-दाढ़ी-मारो एटीएम शुभारंभ लागत 40 लाख तरौद खाद गोदाम का भूमि पूजन लागत 15 लाख लोकार्पण भुमिपुजन किया गया। 

स्वागत भाषण वाचन बैंक सीइओ अपेक्षा व्यास ने किया और जानकारी दिया कि 91 करोड वर्मी कम्पोस्ट खाद का वितरण रुपे एटीएम कार्ड तहसील व जिला स्तर में शाखाएं संचालित है। जवाहर वर्मा मांग पत्र वाचन करते हुये मांग किया कि समितियों को धान खरीदी 9 रुपये व परिवहन के 3 रुपये को कुल मिलाकर 12 रुपये की राशि मिलती है उसे धान खरीदी के लिए 15 रुपये व परिवहन के लिए 5 रुपये कुल मिलाकर 20 रुपए की राशि किया जाय।

परिवहन में विलंब के कारण शार्टेज को 1 प्रतिशत के आधार पर 6 करोड़ 58 लाख मार्कफेड के माध्यम से छुट किया जाय। एक करोड़ 87 लाख लाभांश वितरण की अनुमति दिया जाय। समिति से परिवहन की व्यवस्था शीघ्र करने की व्यवस्था किया जाय।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पवित्र भुमि सेलुद को प्रणाम करता हुं। दुर्ग जिले के पहले के सियान लोगों ने सहकारिता में बदलाव लाने का कार्य किया है। सहकारिता के कानून का सरलीकरण किया जा रहा है। जिससे किसानों को समझ आ जाये। कानुन ऐसा हो कि सब सरल हो जाय। धान खरीद केन्द्र समिति बन जाय 1300 धान खरीदी केन्द्र 2000 हो गया तहसील को भी बढ़ा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news