दुर्ग

कैडेट्स ने लिया फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग
21-Sep-2021 6:44 PM
कैडेट्स ने लिया फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 21 सितंबर।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई में 8 सीजी गल्र्स बटालियन एन.सी.सी. रायपुर के बैनर तले महाविद्यालय के केडेट्स ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 में हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने आजादी के अमर शहीदां को नमन करते हुए राष्ट्रभक्ति, ईमानदारी, उत्तम चरित्र निर्माण एवं आत्म निर्भरता की राह में आगे बढऩे हेतु केडेट्स से आह्वान किया। महाविद्यालय परिवार एवं 40 एन.सी.सी. केडेट्स ने आजादी की अमरता की शपथ ली एवं राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत गाए। कार्यक्रम का नेतृत्व लेफ्टिनेंट डॉ. अनुसूईया जोगी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ए. ए. खान, डॉ. ए. के. श्रीवास्तव, डॉ. पंकज सोनी, एन.एस.एस. प्रभारी, कु. भेष, आरजू, रेणुका, पूर्णिमा, करिश्मा, सोनम उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news