दुर्ग

पाटन में सांसद विजय बघेल की पदयात्रा से घबराकर किसान सम्मेलन करने लगे मुख्यमंत्री-हर्षा
21-Sep-2021 6:45 PM
पाटन में सांसद विजय बघेल की पदयात्रा से घबराकर किसान सम्मेलन करने लगे मुख्यमंत्री-हर्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 21 सितंबर।
भाजपा नेत्री पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं जिला पंचायत दुर्ग के सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर ने विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पाटन के सेलुद में किये गए किसान सम्मेलन पर तंज कसते हुए कहा है कि दुर्ग सांसद विजय बघेल द्वारा घोषित पांच दिवसीय पद यात्रा से घबराए, भयभीत मुख्यमंत्री द्वारा अब किसान सम्मेलन का ढोंग किया जा रहा है।  

जिस तरह से पूरे पाटन में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दमनकारी नीति, भ्रष्टाचार,अवैध शराब, जुआ सट्टा, अवैध खनन, नकली बीज, किसानों तथा पशुओं की नकली दवा सप्लाई, अपराधीकरण, माफियाराज, भेदभाव पूर्ण राजनीति, अव्यवस्थित कानून व्यवस्था, किसान, मजदूर, अधिकारी कर्मचारी, महिलाओं तथा युवाओं के साथ वादा खिलाफी सहित कई प्रकार से सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है जिससे हर वर्ग हतास ओर परेशान नजर आ रही है, जिसके विरोध में जन जागरण करने आमलोगो को जगाने सांसद विजय बघेल द्वारा पदयात्रा किया जा रहा है।

श्रीमती चंद्राकर ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव किसानों के हित के लिए काम करती है। भाजपा का उद्देश्य समृद्ध राष्ट्र, खुशहाल किसान बनाना है। विगत ढाई वर्षों से राज्य सरकार के अकर्मण्यता के कारण प्रदेश के किसानों को बिजली से लेकर खाद-बीज तक की व धान खरीदी के समय बारदाना के विकट परिस्थितियों से जूझना पड़ता है। सरप्लस बिजली वाले राज्य छत्तीसगढ़ में लगातार अघोषित बिजली कटौती चल रही है और राज्य सरकार ने अब तो बिजली की दर में भी बढ़ोतरी कर दी है, यह बढ़ोतरी दु:खद और चिंताजनक है।

प्रदेश सरकार को चाहिए अल्प बारिश वाले विकासखंडों को जल्द सूखाग्रस्त घोषित करें, कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र अनुरूप किसानों को उनके 2 साल का बकाया बोनस प्रदाय करे, 1 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ करें व बारदाने की उचित व्यवस्था खरीदी के पूर्व सुनिश्चित करें मुख्यमंत्री वाकई में असली किसान है तो उनको इन कार्यो को किसान हित में तत्काल करना चाहिए उसके बाद ही उन्हें किसान सम्मेलन कराना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news