कोरिया

जिले के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश
21-Sep-2021 6:51 PM
जिले के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया) 21 सितंबर। भाद्रपद में बारिश की रफ्तार कम हो जाती है लेकिन इस वर्ष भद्रपद में ही लगातार कई दिनों की बारिश जिले में होती रही।कोरिया जिले में गत मंगलवार से बारिश शुरू हई जो लगातार शनिवार तक हल्की बारिश जारी रही इसके बाद शनिवार को दोपहर बाद बारिश थमी इसके बाद रात्रि में फिर से बारिश होती रही और रविवार से कुछ राहत मिली लेकिन इस दिन भी बारिश हुई । इसी बीच सोमवार को दिन भर मौसम  आसमान में बादलों का डेरा रहा और शाम ढलते ढलते जिले में अचानक जमकर बारिश करीब एक घंटे तक होती रही।

इस दिन जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर सहित जिले के कई क्षेत्रों में जमकर मूसलाधार बारिश हुई। जमकर हुई बारिश के कारण सडकों पर पानी भर गया और कुछ घंटों के लिए सडकों पर आवाजाही कम हो गयी थी। इस तरह विदा हेाती बारिश भाद्रपद में तीसरे सप्ताह तक जमकर बरसे। जिससे कि खेत खलिहानों में पानी भर गया। वर्तमान में धान फसलों के लिए गिर रहा पानी काफी लाभदायक है। वर्तमान में कई दिनों तक हुई बारिश के बाद धान खेतों केा पर्याप्त पानी मिल गया। अभी धान के पौधों से बालियॉ निकल रही है ऐसे में पानी काफी जरूरी था जो कि कइ्र दिनेां के बारिश ने पूरी कर दी। इससे अब धान की फसलों को नई जान मिल गयी जिससे कि इस वर्ष भी धान की बम्पर उत्पादन की संभावना बढ गयी है।

बरसात का पानी कई लोगों के घरों में

शहर में सोमवार की शाम को हुई जमकर घंटे भर की बारिश के बाद शहर की सडकों पर पानी बहने लगा और सडकों पर कई जगहों पर पानी भर गया। वही भारी बारिश के कारण शहर के कई मोहल्लों में कुछ लोगों के घरो में भी पानी घुस गया था जिस कारण उन परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। इसके पूर्व भी बारिश के दौरान शहर के कई क्षेत्र में लोगों के घरों तक पानी घुसता रहा। नपा द्वारा शहर क्षेत्र में व्यवस्थित रूप से पानी निकासी की व्यवस्था बनाये जाने की जरूरत है ताकि बरसात का पानी लोगों के घरों तक न पहुॅचे।

पेड़ टूटे, विद्युत पोल भी धाराशायी, बिजली घंटों गुल

सोमवार की शाम को हुई भारी बारिश के बाद कई क्षेत्रों में पेड टुट गये व विद्युत पोल भी धाराशायी हो गये। वही बारिश के साथ ही शहर की बिजली धंटों गुल कर दी गयी। जानकारी के अनुसार सोमवार केा बारिश के दौरान शहर के ओडगी क्षेत्र में कई पेड के व सके डंगाल टुटकर गिर गये। वही इसी क्षेत्र में विद्युत पोल भी  गिर। वही बारिश के दौरान से शहर क्षेत्र में धंटों बिजली गुल रही। जिसके बाद विद्युत की बहाली कुछ क्षेत्र में हो गयी लेकिन शहर के कई क्षेत्रो में आधी रात तक अंधेरे में डुबे रहे। आधी रात होने पर बिजली बहाल हो पायी। जिससे कि बिजली नही होने से लोगों केा भारी परेशानियों का सामना रात्रि के दौरान करना पडा। वही कई क्षेत्र में तो पूरी रात अंधेरे में रहा दूसरे दिन सुबह भी बिजली व्यवस्था बहाल नही हो पायी थी।

कई दिनों बाद दर्शन दिये सूर्य देव

कोरिया जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम बारिश के कारण आसमान में बादल छाये रहे जिसके चलते सूर्य देव का दर्शन नही हो पा रहा था। करीब एक सप्ताह के बाद मंगलवार को सुबह से मौसम साफ हुआ और सूर्य देव दर्शन दिये।  उल्लेखनीय है कि कई दिनों तक लगातार बारिश व आसमान में बादल छाये रहने के कारण सूर्य का दर्शन नही हेा पा रहा था। जिसके बाद मंगलवार को सुबह से धूप दिखाई दिया हालांकि इस दिन भी दोपहर के समय आसमान में बादल उमडने घुमडने के कारण सूर्य बादलों से ढंकता रहा लेकिन अब मौसम के खुलने का संकेत मिल गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news